/mayapuri/media/post_banners/6dc95219a8f3d46f5ea1c150289d4efd97e9bdfe1427a32363f49e90e6740102.jpg)
इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया से ज्यादा चर्चा में है उनका बेबी बंप। वे जहां भी जाती हैं सबसे पहले लोगों की निगाहें उनके बेबी बंप पर ही टिक जाती है। इतना ही नहीं नेहा नें तो अपने बंप को लेकर पति अंगद बेदी के साथ कई फोटो शूट कभी किए थें।
लेकिन हाल ही में एक विडियो सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस काजोल नेहा के बेबी बंप के साथ मस्ती करती नज़र आ रही हैं। यह विडियो काजोल नें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जहां यह दिख रहा है कि वह नेहा के बंप के साथ मस्ती करती जा रही हैं और नेहा उनकी इस मस्ती पर लगातार हंस रही हैं।
दरअसल यह विडियो नेहा के टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के शूट के दौरान की है जहां काजोल अपनी आनेवाली फिल्म ‘हेलीकॉप्टर इला’ के प्रोमोशन के लिए पहुंची थी। जब नेहा, काजोल का वेलकम करने के लिए आईं तो काजोल नें उन्हें धीरे से गले लगा लिया।
Neha Dhupia
Kajol, Neha Dhupia
Kajol, Neha Dhupia
Kajol, Neha Dhupia
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)