/mayapuri/media/post_banners/de42670ba90c817916cd5a6c29ba4c5ec2505ea13acfbbf8ef57039c3d18493d.jpg)
ज़ी टीवी के रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज़ पर अपनी फिल्म विश्वरूपं 2 को प्रमोट करने पहुंचे कमल हासन और पूजा जिन्होंने शो के जज विवेक ओबेरॉय, हुमा कुरैशी और उमंग कुमार के साथ सेट पर खूब मस्ती की साथ ही शो के कंटेस्टेंट को प्रोत्साहित भी किया. आपको बता दें की 'विश्वरूपम' का ये सीक्वेल पॉलिटिकल स्पाई थ्रिलर है. फिल्म में राहुल बोस, पूजा कुमार, एंड्रिया जर्मीया, शेखर कपूर, वहीदा रहमान, जयदीप अहलावत, नासिर, अनंत महादेवन, यूसुफ हुसैन और राजेंद्र गुप्ता भी हैं.
'विश्वरूपम' घिरी थी विवादों में
2013 में रिलीज हुई 'विश्वरूपम' अच्छे रिव्यू मिलने के बावजूद विवादों में घिर गई थी. इस फिल्म में आतंकवाद के खिलाफ जंग में भारतीय सुरक्षा सेवाओं की भागीदारी को दिखाया गया था. मुस्लिम नागरिक संगठनों के विरोध ने तमिलनाडु में फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके चलते मलेशिया, श्रीलंका और सिंगापुर जैसे विदेशी मार्केट में भी फिल्म पर बैन लग गया था. बाद में इस फिल्म के विवादित सीन्स को मोर्फिंग/म्यूटिंग करने के बाद रिलीज किया गया था. 'विश्वरूपम 2' 10 अगस्त को रिलीज होगी.
/mayapuri/media/post_attachments/29d2b0ac05a238f3366ad5865a9fdbd08e015ee78d08081f1f5918b9b3dfd33e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/26390d45819a1317dbe335d08ec01283cd5aec8432fe67ca579487d04550f70e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/968eab5f124db38accd3b0f59076b259affb3bc6d393b4fd48f74e81c2418070.jpg)