Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ कंगना रनोट की आगामी फिल्म ‘सिमरन’ का ट्रेलर पूरी कास्ट हुई शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ कंगना रनोट की आगामी फिल्म ‘सिमरन’ का ट्रेलर पूरी कास्ट हुई शामिल

बीते रोज़ मुंबई में कंगना रनोट की आगामी फिल्म ‘सिमरन’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ जहाँ कंगना रनोट, हंसल मेहता और भूषण कुमार के साथ फिल्म की पूरी कास्ट शामिल हुई। इस ट्रेलर लॉन्च में कंगना ने अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से बातचीत की। इस फिल्म के ट्रेलर में कंगना को एक रंगीन चरित्र में दिखाया है कुछ लोग कह सकते हैं कि उनका यह किरदार ‘क्वीन’ फिल्म से एक समानता रखता है, ‘सिमरन’ में भी ‘क्वीन’ कंगना एक आदर्श साथी की खोज में थी, जिसकी व्यापक मानसिकता बिलकुल उसके जैसी हो। इस ट्रेलर में जब वह अंग्रेजी में बात करती है तो कंगना को संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है। ट्रेलर निश्चित रूप से प्रभावशाली लगता है और दर्शक भी इस आशाजनक अभिनेत्री से कुछ मनोरंजन की उम्मीद कर सकते हैं। यह फिल्म हंसल मेहता द्वारा निर्देशित है और भूषण कुमार, शैलेश आर.सिंह और कृष्ण कुमार द्वारा सह-निर्मित किया गया है। सिमरन 15 सितंबर, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

publive-image Kangana Ranautpublive-image Bhushan Kumar, Kangana Ranaut, Hansal Mehtapublive-image Bhushan Kumar, Kangana Ranaut, Hansal Mehtapublive-image Kangana Ranaut, Hansal Mehtapublive-image Bhushan Kumar, Kangana Ranaut, Hansal Mehtapublive-image Bhushan Kumar, Kangana Ranaut, Hansal Mehta
Advertisment
Latest Stories