/mayapuri/media/post_banners/fc4bc406d8778046ecded6856d05eb9eb6fc38edc2feb2b8c9224da00d09891b.jpg)
मुंबई में कंगना ने मुंबई के गर्ल्स स्कूल की छात्राओं के लिए अपनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की. झांसी की रानी के जीवन पर बनी फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ 12 दिन यानि इस मंगलवार को 2 करोड़ 5 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब कुल कमाई 80 करोड़ 95 लाख रूपये हो गई हैl कंगना की ये फिल्म हालांकि कुछ सुस्त हुई है और अब ये आशंका है कि फिल्म का जिस तरह का ट्रेंड है,
क्या फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े को इस वीकेंड तक छू पाएगी l गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज़ हुई ये रानी झांसी बायोपिक इस साल की पहले वीकेंड में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। फिल्म को पहले तीन दिन में 42 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला और पहले हफ़्ते में 61 करोड़ 15 लाख रूपये। मणिकर्णिका ने 8 करोड़ 75 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी । फिल्म को पहले पांच दिन में 50 करोड़ और उसके अगले पांच दिनों में 26 करोड़ के आसपास की कमाई हुई है ।
/mayapuri/media/post_attachments/c9b05cc6f00b735c5a90ce96ffd8cbb68fd7137095e0fc87a6c08b4071751778.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/29f2919148466dba6e4a892372ba8279477013268328856223985719ff3ef87a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a275abdf840cea757a17df028329020cadcfc2357d6715ad005866b26ade7f3f.jpg)