/mayapuri/media/post_banners/27b4ab39c5b8f98bb45c74ca085dc4f279d33d1400d28187869905381d62736e.jpg)
द कपिल शर्मा शो लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। शो की टीआरपी रेटिंग भी शुरुआत से ही काफी अच्छी है। कपिल शर्मा के शो का अगला एपिसोड सीआरपीएफ के जवानों को समर्पित होगा। कपिल शर्मा सीआरपीएफ के जवानों के लिए स्पेशल एपिसोड होस्ट करेंगे। इस एपिसेड में अक्षय कुमार स्पेशल गेस्ट होंगे।
चैनल ने अगले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है। इसमें कपिल सीआरपीएफ के जवानों को होस्ट करते नजर आ रहे हैं। शो में स्टेज पर एक जवान अपनी पत्नी के लिए 'पल-पल दिल के पास रहते हो' गाना गाते हुए नजर आए। इस मॉमेन्ट ने सभी को इमोशनल कर दिया।
कपिल शर्मा सभी सुरक्षा जवानों को देश के लोगों की हिफाजत करने के लिए शुक्रिया करते नजर आए। उन्होंने कहा कि उनका कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता है। इस दौरान अक्षय कुमार भी उनके साथ नजर आए। उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि वे जब भी किसी सुरक्षा जवान को देखें तो उन्हें सल्यूट करें।
/mayapuri/media/post_attachments/07dfacba0530e8df9c8ed60d11209386383c66b4ab4ebb74a04fb35a6c92d932.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dc0c3d55ad641703e8787869a7b88f7fa84ed05677b04e8ea6ad461043b11d79.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9d8221badbf9a6fe6637f9877bceb8e60cb448900bb18981927eb887e4ad6df9.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/db2be1e92d230b51f8f41068c402d123b26d8e6305114ab60637e7bed3087de1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/4d4c1223a79a42ff5aefab463e94ed53ebd98160fb5bf4ebff811aeb770cef22.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/057afd121343a9461e21bbc441b540ded144b6027704706fc45dce6a4f9daeb3.jpg)