Advertisment

ओये फिरंगी के साथ कपिल ने की टीवी पर वापसी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
ओये फिरंगी के साथ कपिल ने की टीवी पर वापसी

इंतज़ार खत्म हुआ! कपिल शर्मा सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविज़न पर उनकी आगामी फिल्म ‘फिरंगी’ को प्रमोट करने के लिए 'ओय फ़िरंगी' का एक विशेष प्रकरण लेकर आ रहे है। कपिल शर्मा ने अपने पुराने कलाकारों- भारती सिंह, किकु शारदा, चंदन प्रभाकर और हमारे नवजोत सिंह सिद्दू के साथ इस विशेष प्रकरण को शूट किया है।

पूरा एपिसोड एक मनोरंजक एक था जहां किक शारदा उर्फ बच्चायादव ने फिरंगा के कलाकारों का मनोरंजन किया जबकि भारती सिंह ने हर किसी को अपने सर्वश्रेष्ठ कॉमिक समय के साथ हँसाया। कपिल शर्मा जो इस शो की मेजबानी कर रहे थे, यह सुनिश्चित किया कि सभी का अच्छा समय है। तो देखना न भूलियेगा ओये फिरंगी का यह खास एपिसोड 25 नवंबर रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट पर

publive-image Navjot Singh Sidhupublive-image Kapil Sharma with his team on Oye Firangipublive-image Kapil Sharma, Chandan Prabhakar, Rajiv Thakurpublive-image Kapil Sharma, Bharti Sharmapublive-image Ishita Duttapublive-image Kapil Sharma and his team on Oye Firangipublive-image Rajiv Thakur, Kapil Sharma, Ishita Dutta, Chandan Prabhakar, Kiku Sharda
Advertisment
Latest Stories