New Update
/mayapuri/media/post_banners/3b35d23c338eeab24d4e146ace0b2c6054183e0185ccd4c62a5cdeb72557b916.jpg)
कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और लोगों ने उसे बहुत पसंद भी किया है. फिल्म की सफलता के लिए दुआ मांगने सोमवार को कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ और फिल्म के डायरेक्टर राजीव ढींगरा के साथ शिरडी के दर्शन करने पहुंचे. हाल ही में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कपिल 'सारेगामापा' के फिनाले में पहुंचे थे. वहां वो अपने पुराने अंदाज में नजर आए. खराब स्वास्थ्य के कारण कपिल ने टीवी से ब्रेक लिया था और वो बंगलुरु में अपना इलाज करवा रहे थे. फिनाले में भी गिन्नी उनके साथ साथ मौजूद थीं.
/mayapuri/media/post_attachments/2a25d22b967e24ef7f0ac7e983b91ada1b301e3289bcbf1b2b0f9223a868b678.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/404572947e234650ada7dee08ac464766b426db50e8cc8332db1a43825182cce.jpg)
Latest Stories