/mayapuri/media/post_banners/77bf774eea0e0b7b461b0c0430ebee2ec56bfafaee3e593ac9e71d2155d30ae6.jpg)
बॉलीवुड की सबसे चहेती फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को कल 20 साल पूरे हो चुके। यह एक हिंदी रोमांटिक ड्रामा है जो 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। इसकी शूटिंग 21 अक्टूबर 1997 को शुरू हुई थी। बीते रोज़ करण जौहर ने इसके 20 पुरे होने की ख़ुशी में इसका शानदार जश्न आयोजित किया. जिसमे फिल्म की पूरी कास्ट और क्रू के साथ पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ. लेकिन इस पार्टी का हिस्सा सलमान खान नहीं बन पाए क्योंकि वो इस वक़्त भारत की शूटिंग में व्यस्त है इसलिए. वहीँ पार्टी के बात करें तो मीडिया की सारी लाइमलाइट ले गए शाहरुख़, काजोल और रानी जी हाँ जब यह तीनो मीडिया के बातचीत करने के लिए आए तब तीनो पहले की तरह ही मस्ती के मूड में नज़र आए.
यह फिल्म 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही थी
Ishaan Khatter, Jhanvi Kapoorमीडिया वालों के सामने फोटो क्लिक करवाते हुए काजोल और रानी ने सबके कहने पर शाहरुख के गालों पर किस किया। वो भी एक बार नहीं बार-बार। इससे शाहरुख पहले तो शरमा गए फिर उन्होंने भी अपनी लीडिंग लेडीज के सामने गाल आगे कर दिए।
Rani Mukherji, Shah Rukh Khan, Kajol
Rani Mukherji, Shah Rukh Khan, Kajol
Rani Mukherji, Shah Rukh Khan, Kajol
Rani Mukherji, Shah Rukh Khan, Kajol
Neha Dhupiaपार्टी से पहले डायरेक्टर करण जौहर ने सालगिरह पर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के 20 साल पूरे होने की खुशी जाहिर की। करण ने कहा, ''मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि 'कुछ कुछ होता है' को 20 साल हो गए हैं! एक फिल्म जिसने मुझे प्यार, स्वीकृति और करियर दिया... काजोल, शाहरुख, रानी और सलमान का सदा आभारी रहूंगा। प्यार देने के लिए धन्यवाद।'' 'कुछ कुछ होता है' करण जौहर की डायरेक्टोरल डेब्यू फिल्म थी।
Varun Dhawan
Sidharth Malhotra
Jhanvi Kapoor, Ishaan Khatter
Manish Malhotra, Kareena Kapoor Khan
Kareena Kapoor Khan
Abhishek Bachchan, Shweta Bachchan Nanda
Abhishek Bachchan, Shweta Bachchan Nanda
Jatin Pandit and Lalit Pandit with Sameer
Lalit Pandit wth his Son and Sameerआपको बता दें कि बॉक्स ऑफिस इंडिया ने 'कुछ कुछ होता है' को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर घोषित किया था। यह फिल्म 1998 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही थी। गौरतलब है कि फिल्म का कुल बजट 10 करोड़ था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 107 करोड़ रुपये रहा। सिर्फ यही नहीं, 'कुछ कुछ होता है' ने कई सारे अवॉर्ड भी अपने नाम किए।
Hiroo Johar, Lalit Pandit
Lalit Pandit with Sanjay Kapoor
Team Kuch Kuch Hota Hai44वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में इस फिल्म के लिए शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। सलमान खान और रानी मुखर्जी ने 'कुछ कुछ होता है' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब हासिल किया था।
Rani Mukherji, Shah Rukh Khan, Kajol, Karan Johar
Rani Mukherji, Shah Rukh Khan, Kajol
Rani Mukherji, Shah Rukh Khan, Kajolआपके यह भी बता दें कि आज 'कुछ कुछ होता है' की स्टारकास्ट फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाएंगे और अपने-अपने अनुभव बताएंगे। इस बात की जानकारी बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए दी है।
Zoya Akhtar
Apoorva Mehta
Karan Johar
Shweta Bachchan Nanda
Hiroo Johar
Sidharth Malhotra
Sidharth Malhotra
Jatin Pandit and Lalit Pandit with Sameer/mayapuri/media/post_attachments/6fbccab851dbef405fade86e79716d48c9de2eaba01d59f05d6b88c3b4093323.jpg)
Sanjay Kapoor, Maheep Sandhu
Anu Dewan, Seema Sachdev Khan
Shashank Khaitan
Twinkle Khanna
Ananya Pandey, Bhavna Pandey
Ananya Pandey
Bhavna Pandey
Tara Sutaria
Ayan Mukerji
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)