New Update
/mayapuri/media/post_banners/f67da762ef5de19cfa21127ec225964992e04ab1ea874cb891d2dfe710c8469f.jpg)
बॉलीवुड के रोमांस किंग डायरेक्टर करण जौहर की हाल ही में दो फ़िल्में काबिल और स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2 जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नही दिखा पाई. अब हाल ही में करण जौहर अलग कांसेप्ट में काम करना चाहते है. इस पर उन्होंने काम करना शुरू भी कर दिया है. जी हाँ निर्माता करण जौहर जल्द ही हॉरर शैली फिल्म में कदम रखने वाले हैं। इसका ऐलान करण जौहर ने ट्वीट कर दिया है जिसमे धर्मा प्रोडक्शन एक हॉरर फिल्म की एंकरिंग कर रहा है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्टर साझा किया, जिस पर लिखा हुआ था, 'धर्मा प्रोडक्शन डर के नए फ्रेंचाईजी की एंकरिंग कर रहा है। 15 नवंबर 2019. आपको बता दें इसके अलावा करण जौहर एक और मल्टीस्टार फिल्म तख़्त लेकर आयेंगे जिसमे रणवीर सिंह, करीना कपूर खान जैसे कईं सितारे नजर आएंगे
Latest Stories