Advertisment

'इफ्फी' के चौथे दिन पैनल डिस्कशन में शामिल हुए युवा फिल्ममेकर्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'इफ्फी' के चौथे दिन पैनल डिस्कशन में शामिल हुए युवा फिल्ममेकर्स

भारत का अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव इस साल अपना 48 वां साल मना रहा हैं। जिसमें देश और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ फिल्मों का चयन किया गया हैं। और यह निश्चित ही, यह फेस्टिवल इस साल सिनेमा जगत का सबसे बड़ा और भव्य फेस्टिवल है।

गुरूवार को इफ्फी में पैनल डिस्कशन में युवा फिल्ममेकर्स शामिल हुए। अश्विनी अय्यर तिवारी, भास्कर हजारिका, कार्थिक सुब्बराज, राजा कृष्णन मेनन इन युवा फिल्ममेकर्स का सिनेमा की ओर रहा नजरिया जानने का मौका सिनेमा लवर्स को मिला। इस सत्र में उभरती प्रतिभाओं और कथाओं को लेकर इन युवा फिल्ममेकर्स ने बातचीत की।

मंधुर भंडारकर ने भी लिया हिस्सा

साथ ही, फिल्ममेकर मधुर भांडारकर ने ब्रिक्स फिल्ममेकिंग प्रोग्राम में हिस्सा लिया। मधुर के अलावा यहाँ वॉल्टर सैलस, एलेक्सी फेदर्चेन्को, जेमिल एक्स. टी. क्यूबाका और जिया झेंगके यह विभिन्न देशों के फिल्ममेकर्स का भी समावेश था। मधुर भंडारकर ने कहा, 'इस तरह के बेहतरीन फिल्म निर्माताओं से मिलना एक सम्मानजनक बात हैं। यह मेरे लिए एक यादगार लम्हा था।'

publive-image Raja Krishna Menonpublive-image Karthik Subbaraj, Ashwani Ayyar Tiwari, Bhaskar Hazarika, Raja Krishnan Menonpublive-image Madhur Bhandarkarpublive-image Karthik Subbaraj, Ashwani Ayyar Tiwari, Bhaskar Hazarika, Raja Krishnan Menonpublive-image Ashwani Ayyar Tiwari

publive-image

publive-image Ashwani Ayyar Tiwaripublive-image Karthik Subbaraj
Advertisment
Latest Stories