Advertisment

‘कसौटी जिंदगी की-2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘कसौटी जिंदगी की-2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे सितारे

कसौटी जिंदगी की-2 के लिए मुंबई में एक स्क्री निंग पार्टी रखी गई। इस दौरान फर्स्टि डे फर्स्टस शो का आनंद लेने तमाम हस्िके यां पहुंचीं। कसौटी के इस नए सीजन से बहुत उम्मीनदें हैं। कसौटी की पहली झलक पाने के लिए करण पटेल, करिश्मां तन्ना्, क्रिस्टल डिसूजा, उर्वशी ढोलकिया और पर्ल पुरी सहित सभी बेहद एक्साइटेड नजर आए।

आपको बता दें, एकता कपूर, सुपरहिट 'कसौटी जिंदगी की' टीवी शो के चार्म को फिर एक बार पर्दे पर सालों बाद लेकर आई हैं। 25 सितंबर रात 8 बजे से शो की शुरुआत हो गई है। एकता कपूर के सीरियल्स की तरह एक बार फिर नए शो को बनाने में अच्छा बजट खर्च हुआ है।

कसौटी की कहानी एक बार फिर प्रेरणा-अनुराग के प्यार के इर्द-गिर्द घूमते नजर आएगी। लेकिन मिडिल क्लास और हाई सोसाइटी के बीच जारी जंग से प्रेरणा-अनुराग के प्यार को गुजरना पड़ेगा। पहले की तरह इस बार भी किरदार नजर आ रहे लेकिन शो पहले से मॉडर्न हो गया है।

Vikas Gupta Vikas GuptaApara Mehta Apara MehtaErica Fernandes Erica FernandesKarishma Tanna Karishma TannaKrystle D Krystle D'souzaParth Samthaan Parth SamthaanPooja Banerjee Pooja BanerjeeShubhavi ShubhaviUrvashi Dholakia Urvashi Dholakia

Advertisment
Latest Stories