/mayapuri/media/post_banners/b26304df94990bfd5eef2ca5361016969fe0e15349faa9a4d953bb90da0911ff.jpg)
पिछले साल रिलीज हुई अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘बम बम बोल रहा हैं काशी’ को मिली सफलता के बाद, अब रोज क्वार्ट्ज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर पर्पल पेबल पिक्चर्स अपनी दूसरी भोजपूरी फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ लेकर आ रहें हैं। प्रियंका चोपड़ा, सिद्धार्थ चोपड़ा और डॉ. नेहा शांडिल्य के निर्माण में बनी, संतोष मिश्रा ने निर्देशित, (पटना से पाकिस्तान) और (बम बम बोल रहा हैं काशी) फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ में रवी किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुवा) आम्रपाली और सपना गिल मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म काशी अमरनाथ का यह बेहतरीन ट्रेलर एक प्रेस कांफ्रेंस में लाँच हुआ। जिसमें डॉ. मधु चोपड़ा, सिद्धार्थ चोपड़ा, संतोष मिश्रा, रवी किशन, दिनेश लाल यादव, आम्रपाली और सपना गिल यह फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी।
निर्माता सिद्धार्थ चोपड़ा कहतें हैं, “पर्पल पेबल पिक्चर्स में हम दृढता से बेहतरीन सिनेमा को बढ़ावा देने का काम करतें हैं। मुझे पूरी उम्मीद हैं की, अपने सशक्त कहानी और शानदार प्रदर्शन से फिल्म 'काशी अमरनाथ' भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक नया मानक तय करेंगीं।निर्देशक संतोष मिश्रा कहतें हैं, ‘बम बम बोल रहा हैं काशी’ के बाद पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ फिर एक बार काम करने के लिए मैं उत्साहित हूँ। डॉ. मधु चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करने का अनुभव काफी रोचक था। मनोरंजन करने के साथ ही, फिल्म ‘काशी अमरनाथ’ सामाजिक मुद्दों के बारे में भी बात करती हैं। इस फिल्म को लेकर हम काफी उत्साहित हैं।“ फिल्म काशी अमरनाथ एक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। जो 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/459fb1a0861822e72cda5a70eb6437fb1bf3d12281b9766f0bc69d9c25d6ef09.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/69d544662ab53ff8c82e4c1269ba9d93290c0384074d6fa6fac2d80891a4911e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/187bbc249c3bfd75f68b401178bc18649ed335edaf22a65c64c708e724dcaf68.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/189adb51a76b9ffc651e29908bbb2500912e2fd27de328aef193942c3c89a339.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/75a7d0922e749b444460304452f8bd48333d1fa5f76a8b76c338a1c14c76100f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/88b2b78fd7f90fada3318b1af0feb6992d63c3dd2084fe9a431dfc5d10f4a56e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5286eace18727b7f1f6498e75bc0ca52ae4e54e2897455333a83c66e064f9514.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c8845caf27864317a14c262941ba329559694bf22a91f8ac31ec414c09965e25.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e381e84a9a2acd238fdd9b35ee60eb80fa01525a7b7aaf4a9184aceb92dd4dbf.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/bafb03e2ce7ef5845d383702c4764fce79e5cc5d1b07e71053df90df4e6a04ba.jpg)