New Update
/mayapuri/media/post_banners/e0bf373aae656a292584326e51de68e9121c20ac0d2f7de35557b866111c3ca5.jpg)
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस नेहा धूपिया अपनी प्रेग्नेंसी के दिनों में भी प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर रही हैं। आमतौर पर जहां लेडीज ऐसे में काम से ब्रेक लेकर आराम करना बेहतर समझती हैं। वहीं नेहा अपने अंदाज में प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं।
हाल ही में बॉलीवुड ऐक्ट्रेस कैटरीना कैफ, नेहा धूपिया के चैट शो नो फिल्टर विथ नेहा के सेट पर शूटिंग के लिए पहुंची। इस दौरान कैटरीना कैफ बेहद स्टाइलिश अंदाज में नज र आईं। दरअसल, नेहा के चैट शो पर कटरीना बतौर गेस्ट पहुंची थीं। कैटरीना ग्रीन शेड की गाउन ड्रेस में नजर आईं। कैटरीना ने ड्रेस के साथ वाइट हील्स मैचिंग किए थे। वहीं, नेहा ने स्कर्ट, टीशर्ट के साथ कोट मैच किया था। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ काफी टाइम स्पेंड किया औक कैमरे के सामने एक साथ कई पोज भी दिए।
Katrina Kaif, Neha Dhupia
Katrina Kaif, Neha Dhupia
Katrina Kaif, Neha Dhupia
Katrina Kaif, Neha Dhupia
Katrina Kaif, Neha DhupiaLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/28/cover2669-2025-11-28-20-25-24.png)