Advertisment

इनफिनिटी मॉल पहुंचे कृति खरबंदा और राजकुमार राव

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
इनफिनिटी मॉल पहुंचे कृति खरबंदा और राजकुमार राव

बीते रोज मुंबई अँधेरी वेस्ट के इनफिनिटी मॉल में फिल्म ‘शादी में जरुर आना’ का प्रोमोशनल इवेंट का आयोजन हुआ जहाँ फिल्म की डायरेक्टर रत्ना सिन्हा, कृति खरबंदा और राजकुमार राव शामिल हुए बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से सबकी वह वहियाँ बटोर चुके एक्टर 10 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. रत्ना सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म को कमल पांडे ने लिखा है. जिसकी शूटिंग लखनऊ और इलाहाबाद में हुई जिसकी कहानी उत्तर प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं पर आधारित है. यह कहानी दो साधारण मिडिल क्लास के लोगों सत्येंद्र मिश्रा और आरती शुक्ला की है,

फिल्म 10 नवंबर को होने जा रही है रिलीज़

जिनकी शादी होने जा रही होती है, लेकिन आरती अपने सपनों को पूरा करने का फैसला कर लेती है, और सत्येंद्र को मंडप में अकेला छोड़ भाग जाती है. पांच साल बाद कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है, जब आईएएस अधिकारी बन चुके सत्येंद्र को पीसीएस अधिकारी आरती का मामला सौंपा जाता है. फिल्म निर्देशक का कहना है कि फिल्म आश्चर्यजनक मोड़ लेती है और वह खुश हैं कि उन्हें अपनी पसंद के सितारों के साथ काम करने का मौका मिला. वहीं, निर्माता ने कहा, 'जब रत्ना जी ने मुझे 'शादी में जरूर आना' की कहानी सुनाई तो हमें लगा कि इस खूबसूरत कहानी पर फिल्म जरूर बनाई जानी चाहिए. हमें उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी.'

publive-image Kriti Kharbandapublive-image Kriti Kharbandapublive-image Ratna Sinhapublive-image Kriti Kharbanda, Rajkumar Raopublive-image Ratna Sinha, Kriti Kharbanda, Rajkumar Rao
Advertisment
Latest Stories