Advertisment

हैदराबाद के चारमीनार में शॉपिंग करती नजर आई कियारा आडवाणी

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
हैदराबाद के चारमीनार में शॉपिंग करती नजर आई कियारा आडवाणी

कियारा आडवाणी जब से अपनी पहली फिल्म ‘भारत एनी नेनु’ की फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद आयीं है तब से उन्हें हैदराबाद शहर से प्यार हो गया। लेकिन शूटिंग की वजह से वो यहाँ शॉपिंग नहीं कर पा रही थी तभी अपने शूटिंग शेड्यूल से थोड़ा टाइम निकाल कर वो हैदराबाद के चारमिनार में शॉपिंग करने पहुंची।

इस शहर के बारे में मैंने सब कुछ जाना है

कियारा ने सालारजंग संग्रहालय, चारमीनार का दौरा किया और साथ ही चाँद बालियों की खरीदारी की साथ ही उन्होंने आइसक्रीम का भी खूब मज़ा लिया। कियारा ने कहा की वह हैदराबाद से प्यार करती है, 'लोगों की गर्मजोशी स्वादिष्ट चिकन बिरयानी और इस शहर के बारे में मैंने सब कुछ जाना है मुझे इस शहर से प्यार है।' आपको बता दें की हाल ही में कियारा की वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज रिलीज़ हुई है जिसे काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है

publive-image Kiara Advanipublive-image Kiara Advanipublive-image Kiara Advanipublive-image Kiara Advanipublive-image Kiara Advanipublive-image Kiara Advanipublive-image Kiara Advani

Advertisment
Latest Stories