Advertisment

कृति सेनन ने किया ‘राबता’ का चॉकलेटी प्रमोशन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कृति सेनन ने किया ‘राबता’ का चॉकलेटी प्रमोशन

कृति सेनन अपने आने वाली फिल्म 'राबता' की जमकर प्रमोशन कर रही है। हाल ही में कृति सेनन लोकप्रिय शेफ राखी वासवानी के साथ एक मजेदार इंटरैक्टिव चॉकलेट बनाने के सेशन में फिल्म को प्रमोट करने पहुंची। यह सेशन मुंबई में बांद्रा वेस्ट में ‘पेलेट कलिनरी स्टूडियो’ में आयोजित किया गया था। राखी 'राबता' में एक चॉकलेटर बनी हैं और निर्माताओं ने सोचा कि यह फिल्म को उनके परदे के अवतार में प्रसारित करने के लिए एक अच्छा मौका होगा चॉकलेट बनाने के सेशन में कृति सेनन राखी वासवानी के मार्गदर्शन में चॉकलेट बनना सीख रही थी। लगभग हर लड़की चॉकलेट से प्यार करती है, लेकिन उनमें से सभी इसे तैयार करने का प्रयास नहीं करेंगे. कृति ने इस सेशन में राखी से चॉकलेट बॉल्स को बनना सीखा। कृति अपने हाथों में चॉकलेट बॉल्स की ट्रे को लेकर एक बच्चे की तरह मुस्कुराते हुए नजर आ रही थी. चॉकलेट बनाने के सेशन के लिए कृति सेनन ने एक खूबसूरत डेनिम ड्रेस पहनी थी जिसमे वह बेहद खुबसूरत लग रही थी।

publive-image Kriti Sanon and Rakhee Vaswanipublive-image Kriti Sanonpublive-image Kriti Sanonpublive-image Kriti Sanonpublive-image Kriti Sanon with Chef Rakhee Vaswanipublive-image Kriti Sanon with Chef Rakhee Vaswanipublive-image Kriti Sanonpublive-image Kriti Sanonpublive-image Kriti Sanon
Advertisment
Latest Stories