Advertisment

'कृत्न बाबू' का मुहूर्त और 'चेजिंग' की घोषणा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'कृत्न बाबू' का मुहूर्त और 'चेजिंग' की घोषणा
पहलवान फिल्म्स् व अथर्व रसेल प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म 'कृत्न बाबू' का मुहूर्त पिछले दिनों स्टूडियो71,ओशिवारा, अंधेरी (पश्चिम), मुम्बई में किया गया। इस मुहूर्त के साथ दूसरी फिल्म 'चेजिंग' की भी घोषणा हुई। निर्माता आकाश कुमार और निर्देशक उपेन्द्र राय की इस फिल्म के नायक कृत्न अजितेश हैं। 'कृत्न बाबू' की कहानी एक ऐसे पिछड़े तथा उपेक्षित क्षेत्र की है जहाँ कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। पुलिस चौकी/थाना भी बस नाम का है। नायक उसी क्षेत्र में थानेदार बनकर जाता है। वहाँ की स्थिति देखकर वह आश्चर्यचकित रह जाता है। वहाँ बकरी, मुर्गी चुराने की शिकायत दर्ज होती है। कर्मपथ पर अग्रसर नायक को उसी इलाके में उसकी प्रेमिका मिल जाती है और फिर शुरू होता परेशानियों का सिलसिला। अंततः नायक अपनी प्रेमिका को अपनाने में सफल हो जाता है।publive-image
Advertisment
'कृत्न बाबू' की नायिका के रूप में सोनाली सिंह का चयन किया गया है। कहानी कृत्न अजितेश की और पटकथा संवाद विन्ध्या शुक्ला के हैं। संगीतकार जे० पी० बाबा, नृत्य निर्देशक भूपी और कैमरामैन प्रकाश गुप्ता हैंं। दूसरी फिल्म 'चेजिंग' एक संघर्षरत युवक की कहानी है, जो अपने परिश्रम से अपना उद्देश्य पूरा करता है। निर्माता अथर्व रसेल एवं निर्देशक संजय की इस फिल्म के नायक कृत्न अजितेश हैं। अन्य कास्ट व क्रेडिट का चयन जारी है। इन दोनों फिल्मों की शूटिंग पटना (बिहार) के निकटवर्ती इलाकों के अलावा उत्तर प्रदेश में भी की जायेगी।
संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेयpublive-image
Advertisment
Latest Stories