Advertisment

‘द ड्रामा कंपनी’ में कृष्णा ने दिया रवीना टंडन को ट्रिब्यूट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
‘द ड्रामा कंपनी’ में कृष्णा ने दिया रवीना टंडन को ट्रिब्यूट

सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन के कॉमेडी शो ‘द ड्रामा कंपनी’ में मेहमान बनकर आई बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन। एपिसोड शूट के दौरान रवीना टंडन कृष्ण अभिषेक के प्रदर्शन को देख कर दंग रह गए। क्योंकि कृष्णा अभिषेक ने रवीना के सबसे फेमस गीत 'टिप टिप बरसा पानी' पर रवीना टंडन की तरह ही ड्रेसिंग और डांस करके रवीना को ट्रिब्यूट दिया। कृष्णा ने पीले रंग की साड़ी और उन अदभूत स्टेप्स को प्रदर्शन करता देख रवीना टंडन चौंक गयीं। रवीना टंडन को विश्वास नहीं हो सका कि कोई उनकी इतनी पूरी तरह से नकल कर सकता है। तो बस देखना न भूलिएगा द ड्रामा कंपनी का यह स्पेशल एपिसोड हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट पर

publive-image Krushna Abhishekpublive-image Krushna Abhishekpublive-image Krushna Abhishekpublive-image Krushna Abhishek
Advertisment
Latest Stories