/mayapuri/media/post_banners/2143904f658340d06bc85eca533fb7d901b6c8025db698a5151317b6802daf1a.jpg)
फेस्टिवल ऑफ होप एक ऐसा मंच है जो कला, फैशन और संगीत के ज़रिए कैंसर की रोकथाम जल्दी निदान तथा इसके बारे में जागरुकता फैलाने के लिए प्रयासरत है। फाउन्डेशन को जीवन के सभी क्षेत्रों से जानी-मानी दिग्गज हस्तियों का समर्थन प्राप्त है, जो एक साथ मिलकर अपने समय, धन एवं कौशल के माध्यम से इस नेक काज में योगदान देते हैं।
शालिनी विग वाधवा को समर्थन से आयोजित फेस्टिवल ऑफ होप के 12वें संस्करण का आयोजन आज 14 अक्टूबर 2018 को सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में किया गया।
इस साल फाउन्डेशन को विश्वप्रसिद्ध स्विस विंड ऑर्केस्ट्रा लैण्डवेहर ऑफ फ्रीबोर्ग का समर्थन मिला है। मंच पर 80 संगीतज्ञों ने लाईव परफोर्मेन्स दिया तथा द रॉयल्स ऑफ इण्डिया द्वारा भव्य फैशन शो का आयोजन भी किय गया।
फेस्टिवल ऑफ हेप की संस्थापक शालिनी विग वधवा ने कहा, ‘‘इस साल हम स्विस-भारत मैत्री के 70 सालों का जश्न मना रहे हैं। इसी के मद्देनज़र फाउन्उेशन ने जाने-माने स्विस विंड ऑर्केस्ट्रा लैण्डवेहर ऑफ फ्रीबोर्ग के साथ हाथ मिलाए हैं। इस मौके पर 80 संगीतज्ञों ने मंच पर परफोर्म किया तथा द रॉयल्स ऑफ इण्डिया द्वारा भव्य फैशन शो का आयोजन भी किय गया। समारोह ने दोनों देशों की समृद्ध संस्कृति पर रोशनी डाली और जानी-मानी हस्तियां रॉयल्स के लिए रैम्प पर वॉक करती नज़र आईं।’’
रॉयल्स ऑफ इण्डिया ने अपने शानदार कलेक्शन के साथ इस शाम को रंगीन बना दिया। इस सीज़न की शोभा बढ़ाने वाले दिग्गजों में शामिल थे महामहिम महारानी राधिका राजे गायकवाड़, बड़ौदा; महामहिम मुकुट राज्य लक्ष्मी, जैसलमेर, राजा सईद मुजफ्फरअली; रानी मीरा अली; राजकुमारी सईदा सामा अली; कंवरानी कामिनी सिंह, सेओहारा, राजकुमारी चांदिनी सिंह, सेओहारा तथा नवाब काज़िम अली खान, रामपुर।
हर साल फेस्टिवेल ऑफ होप कैंसर की जंग जीतने वाले मरीज़ों के लिए इस जश्न का आयोजन करता है। फाउन्उेशन कला, फैशन एवं संगीत के माध्यम से कैंसर के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इससे जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल कैंसर के ज़रूरतमंद मरीज़ों के इलाज के लिए किया जाता है, ताकि उन्हें और उनके परिवारों को इस जंग को जीतने में मदद की जा सके।’’ शालिनी ने कहा।
Ms. Shalini Vig Wadhwa Founder Festival of Hope with HH Maharani Radhika Raje Gaekwad of Baroda
Neeraj Mehta, Sachin Khurana, Rajesh Nagpal and Lalit Bisht
Muzaffar Ali and Rani Meera Ali
Anca Verma
Sonali Gupta and Nawab Kazim Ali Khan
Swiss Wind Orchestra Landwehr of Firbourg
Blossom Kochar and Samantha Kochar
Kanwarani Kamini Singh of Seohara with Prithvi Raj Singh
Kumari Chandni Singh Princess of Seohara and Designer Sama Ali
Mr Shri K.J. Alphons, Andreas Baum
Mr Shri K.J. Alphons
Shivani Sharma
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)