New Update

फिल्म कलयुग फेम स्माइली सूरी ने हाल ही में एक बोल्ड फोटोशूट कराया है जिसमे वो अपने पोल पर पोज़ देते दिख रही है. गौरतलब है कि स्माइली इन दिनों डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही है। लेकिन इसके बावजूद वह एक डांस टीचर के तौर पर काम कर रही हैं साथ ही पोल डांस के जरिए अपने डिप्रेशन से उभरने की भी कोशिश कर रही हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान स्माइली ने बताया, “मैंने कुछ वक्त पहले अपने पापा और दादी को खो दिया। उनके अलावा भी मेरी जिंदगी में काफी कुछ चीजें चल रही थी। इस दौरान मैं खुद को अकेला महसूस करने लगी थी और डिप्रेशन में चली गई। मुझे पता ही नहीं था कि मैं क्या करूं, लेकिन इसके बाद मैंने इस सबसे खुद को बाहर लाने का फैसला किया।“ बता दें कि स्माइली को अपने अभिनय कोई खास सफलता नहीं हो पाई।
Smilie Suri
Smilie Suri
Smilie Suri
Smilie Suri
Smilie Suri
Smilie SuriLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)