
बहुत कम ऐसा मौका होता है जब एक ही स्टेज पर विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, कविता सेठ, अनूप जलोटा, अलका याग्निक, तोची रैना, कुलदीप सिंह, दुर्गा जसराज जैसी हस्तियां मौजूद हों। जी हां, आज शाम को मुम्बई के भवन्स कॉलेज में इन महान हस्तियो ने कंपोजर और सिंगर जसविंदर सिंह का सूफी अल्बम ख़्वाबीदा लॉन्च किया। ग़ज़लों के इस एल्बम को लिखा है राजीव राणा ने। जबकि इसे टाइम्स म्यूजिक ने जारी किया है।
इस मौके पर जसविंदर सिंह ने लाइव परफॉर्मेंस भी पेश की जिसे श्रोताओं ने बेहद सराहा। सिंगर जसविंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पिता श्री कुलदीप सिंह से संगीत और गायकी सीखी। उनके पिता ने ही उंन्हे कंपोजर बनने के लिए प्रेरित किया।
इस एलबम में कुल 6 गज़लें हैं जिनमे से 2 ग़ज़लों का वीडियो भी बनाया गया है। इस मौके पर भजन गायकी के बिग बॉस अनूप जलोटा ने जसविंदर सिंह की आवाज़ की तारीफ की साथ ही उन्होंने उनके एलबम की कामयाबी की शुभकामनाएं दीं।
विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज ने भी इन ग़ज़लों को पसन्द किया। अलका याग्निक को भी जसविंदर सिंह की आवाज़ में एक कशिश महसूस हुई। सबने इस बात की भी तारीफ की कि जसविंदर सिंह ने आज के फ़ास्ट म्यूजिक के दौर में ग़ज़ल गायकी को चुना।
Alka Yagnik
Jasvinder Singh
Anup Jalota
Launch Of Jaswinder singh Sufi album khwabeeda
Launch Of Jaswinder singh Sufi album khwabeeda
Vishal Bhardwaj, Rekha Bhardwaj, Anup Jalota
Vishal Bhardwaj
Anup Jalota
Jasvinder Singh
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)