/mayapuri/media/post_banners/2df0bc6b5692b37ab84ffe56f538f2150d274d701fc5541314ef68613038464c.jpg)
मुंबई के रेडियो मिर्ची स्टूडियो में अपनी आने वाली फिल्म बदला के नए गाने क्यों रब्बा को लॉन्च करने पहुंची तापसी पन्नू और उनके साथ इस सॉन्ग को लॉन्च करने पहुंचे अमाल मलिक. आपको बता दें की इस गाने को अमाल मलिक ने अपनी आवाज़ दी है. अमिताभ बच्चन, एक बार फिर परदे पर तापसी पन्नू के वकील की भूमिका अदा करने वाले हैं.
इसके पहले वे ऐसा साल 2016 में ‘पिंक’ में करते नज़र आ चुके हैं. ‘बदला’ में तापसी एक ऐसी महिला के किरदार में हैं जिस पर अपने ही बॉयफ्रेंड के कत्ल का आरोप लगा है. इन झलकियों में तापसी के किरदार की बैकग्राउंड स्टोरी, उससे जुड़े एक्सीडेंट के कुछ दृश्य और कभी मासूम तो कभी अपराधी होने का भ्रम पैदा करता उनका अभिनय फिल्म के प्रति ढेर सारी उत्सुकता जगाने में सफल होता है.
/mayapuri/media/post_attachments/94aed425edc2bf1690e1bd1f7a2ba5bc4fdd0f97eb7cfe462cb40f951b5d7f67.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/ff8d2110bf3f70196df7437d8b9430c330171bb6ae28758a7d7c86213b106c92.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c6f8345abb024ca5ba3ae588471ea3b8be14d5504afbfebb56104d54b3906227.jpg)