New Update
/mayapuri/media/post_banners/3f173ea297248cc08e4054db0648aeef85943c937fdc6aa59041ea129b30895c.jpg)
जी टीवी पर आने वाला सिंगिंग रिएलिटी शो ‘सारेगामा लिटिल चैम्प्स’ का नया सीजन जल्द ही आपकी टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक देने वाला है। 23 साल से लोगों के दिलों पर राज करने वाले इस शो ने म्यूजिक इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गायक दिए है। हाल में सारेगामापा लिटिल चैम्प्स के नए सीजन को लॉन्च किया गया। इस मौके पर शो के सभी जज सिंगर शान, ऋचा शर्मा और अमाल मलिक मौजूद थे। लॉन्च के मौके पर बच्चों ने स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेंसेस भी दीं। बता दें, सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 9 फरवरी से आप इस शो को जी टीवी पर देख पाएंगे। वहीं, इस बार सारेगामापा लिटिल चैम्प्स को टीवी अभिनेता रवि दुबे होस्ट करने वाले हैं।
Shaan, Richa Sharma, Amaal Mallik
Ravi Dubey
Amaal Mallik
ShaanLatest Stories
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)