Advertisment

लवकुश रामलीला कमेटी प्रेस कॉन्फ्रैंस में पहुंचे केंद्रीय मंत्री विजय सांपला

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लवकुश रामलीला कमेटी प्रेस कॉन्फ्रैंस में पहुंचे केंद्रीय मंत्री विजय सांपला

आज लव कुश रामलीला कमेटी प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए। लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल और जरनल सेक्रेटरी सूखबीर शरण अग्रवाल जी ने बताया कि हमें बड़ी खुशी हो रही है सभी पत्रकार भाईयों को बताते हुए कि इस साल हमारी लव कुश रामलीला कमेटी में पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष और विजय सांपला केंद्रीय राज्य मंत्री निषाद राज का रोल हमारे रामलीला में निभाने जा रहे हैं। ये हमारे लिए बड़ी खुशी कि बात है। इस बार हमारी रामलीला 21 सितम्बर से लेकर 1 अक्टूबर तक चलेगी। लालकिला के सामने 15 अगस्त ग्राउंड में आप सभी पत्रकार बन्धुओ अपना कीमती समय निकालकर आये। मैं आप सबका धन्यवाद करता हूं। इस मौके पर लव कुश रामलीला कमेटी के सेक्रेटरी अर्जुन कुमार जी ने बताया कि हमारी रामलीला 21 सितम्बर से लेकर 1 अक्टूबर शाम 6 बजे से लेकर 11:30 रात तक चलेगी और हर साल की तरह इस बार भी हमारी रामलीला में बॉलीवुड के नामी कलाकार हिस्सा लेंगे।

publive-image Satybhushan Jain, Ashok Agrwal, Vijay Sampla, , Arjun kumar, Dinesh Sharmapublive-image Arjun kumar, Satybhushan Jain, PK Bajaj, Vijay Sampla, Ashok Agrwal, publive-image Arjun kumar, Satybhushan Jain, PK Bajaj, Vijay Sampla, Ashok Agrwal,publive-image PK Bajaj, Vijay Samplapublive-image Arjun kumar, Satybhushan Jain, PK Bajaj, Vijay Sampla, Ashok Agrwalpublive-image Arjun kumar, Satybhushan Jain, PK Bajaj, Vijay Sampla, Ashok Agrwal
Advertisment
Latest Stories