Advertisment

लाइट्स, कैमरा - ऐक्शन! दिल्ली में खुला मैडम तुसाड्स

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लाइट्स, कैमरा - ऐक्शन! दिल्ली में खुला मैडम तुसाड्स

विश्व के अग्रणी विज़िटर अट्रैक्शन ऑपरेटरों में से एक मर्लिन एंटरटेनमेंट्स अपने 23वें आकर्षण के रूप में, दिल्ली में बहुप्रतीक्षित मैडम तुसाड्स को आगामी 1 दिसंबर, 2017 को खोलने जा रहे हैं। यह नया आकर्षण राजधानी में लोगों की सबसे ज्यादा आवाजाही दर्ज कराने वाले इलाके क्नॉट प्लेस में स्थित ऐतिहासिक रीगल बिल्डिंग में खुल रहा है। मैडम तुसाड्स में आगंतुकों को विभिन्न हस्तियों तथा प्रसिद्धियों के इर्द-गिर्द एक शानदार इंटरेक्टिव अनुभव हासिल होगा।

50 सितारों की जीवंत फिगर प्रदर्शित की गई हैं

मैडम तुसाड्स की टीम यहां आने वाले दर्शकों का अपनी तरह के अनूठे अनुभव के जरिए मनोरंजन करने को उत्सुक है। साथ ही, यह दिल्ली के बाजार में खुलने वाला ऐसा नया एंटरटेनमेंट ज़ोन बनने जा रहा है जो यहां पर्यटन की संभावनाओं को और धार देगा। यहां देश-विदेश में इतिहास, खेल-कूद, संगीत, फिल्म तथा राजनीति की दुनिया से जुड़े 50 सितारों की जीवंत फिगर प्रदर्शित की गई हैं।

हमारे लिए यह बेहद खुशियों से भरा भावुक क्षण है

श्री अंशुल जैन, जनरल मैनेजर एवं डायरेक्टर, मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने इस अवसर पर कहा, ’’दिल्ली में मैडम तुसॉड्स का खुलना वाकई हमारे लिए बेहद खुशियों से भरा भावुक क्षण है। यह दुनिया में मैडम तुसॉड्स का 23वां आकर्षण है और अपने अन्य आकर्षणों की तर्ज पर हम दिल्ली में भी अपने मेहमानों के लिए अद्भुत अनुभव बुनते हुए उन्हें प्रसिद्धि और हस्तियों की ग्लैमरस दुनिया में ले जाएंगे। यहां आने वाले मेहमानों को इन फिगर्स के साथ इंटरेक्ट, परफॉर्म करने और यहां तक कि अपने मन-मुताबिक ढंग से रिफ्लेक्ट करने का भी अवसर मिलेगा। हमने जबसे दिल्ली में इस आकर्षण को लाने की घोषणा की थी तभी से देशभर से हमें इसे लेकर उत्साही प्रतिक्रियाएं मिलने लगी थीं - हम अपने मेहमानों को नई यादें जुटाने का यह मौका देकर बेहद खुश हैं। यह वाकई ’आपका‘ मैड्म तुसॉड्स है - यहां आने वाले हर मेहमान का स्वागत है ...!‘‘

publive-image Milkha Singhpublive-image Michael Jacksonpublive-image Marilyn Monroepublive-image Jessica albapublive-image Ranbir Kapoorpublive-image Mr Anshul jain

Advertisment
Latest Stories