Advertisment

लिपिका वर्मा ने ग्लोबल बिज़नेस सबमिट के दौरान लोगों को हिंदी सिनेमा के प्रति आकर्षित किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
लिपिका वर्मा ने ग्लोबल बिज़नेस सबमिट के दौरान लोगों को हिंदी सिनेमा के प्रति आकर्षित किया

लिपिका वर्मा एक शशक्त एवं जुझारु बॉलीवुड

पत्रकार है,लिपिका ने लगभग ३० वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हर छोटे बड़े-अभिनेता/टेक्निशंस एवं निर्माता /निर्देशक से बातचीत कर उनका दृष्टिकोण बाकायदा प्रकाशनों में छापा है। सिनेमा के बिज़नेस का ज्ञान होने हेतु - लिपिका वर्मा को बतौर फिल्म टुडे मैगज़ीन,इंटरनेशनल सिंगापुर बिसनेस में बतौर स्पीकर <पैनेलिस्ट> आमंत्रित किया गया। ट्रेड बिसनेस  -सब्मिट ,ट्रेड इकॉनमी ग्लोबल लेवल चर्चा का मुद्दा था। यह अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है। 

लिपिका वर्मा ने ग्लोबल बिज़नेस सबमिट के दौरान लोगों को हिंदी सिनेमा के प्रति आकर्षित किया

लिपिका वर्मा ने अपना अनुभव इस मंच से साजा किया और कहा,' मुझे यह क्षण अत्यंत गर्व महसूस करा रहा है- कि मैं बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक महत्वपूर्ण अंग हूँ। मेरे ३० वर्षों के अनुभव में यही अहसास हुआ है, मुझे-बॉलीवुड इंडस्ट्री ने बहुत अलग अलग तरह से उन्निति दी है। आज हम बेशक फाइनेंनशियली हॉलीवुड के मुकाबले थोड़े कम हो किन्तु अपनी संस्कृति द्वारा सिल्वर स्क्रीन से जो भी हमने अपने रिश्ते, हर एक देश से बनाये है ,वह न केवल काबीले तारीफ है, अपितु हमारे देश को एक अलग स्थान ग्लोबल मैप में प्रदान करने हेतु मजबूर किया है। '

'आपको बता दें, हिंदी सिनेमा में हर भारतीय लेखक, निर्देशक,कैमरामैन और अन्य टेक्निशंस ने अपने टैलेंट और मेहनत से हिंदी सिनेमा को आगे बढ़ने में योगदान दिया है। कुछ नहीं, तो आज हिंदी सिनेमा ,हॉलीवुड सिनेमा को यह अहसास दिलवाने में मजबूर जरूर करता है कि  -भारतीय सिनेमा प्रेमी उन्हें एक कठिन प्रतियोगी की श्रेणी में खड़ा करने में मजबूर करता है। '

Advertisment
Latest Stories