/mayapuri/media/post_banners/7258215ad1406f1fa998105d1e2e0a972e402af05fc17860f8ca171e0e6e81dd.jpg)
सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है. फिल्म की स्टारकास्ट ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. हाल ही में लवरात्रि की टीम सलमान खान के शो दस का दम के सेट पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने सेट पर गरबा कर समा बांध दिया. सलमान खान, आयुष शर्मा, वरीना हुसैन ने गरबा किया. मूवी गुजरात की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.
आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं.
इसमें एक गरबा सॉन्ग भी है, जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आने वाला है. सलमान और उनके जीजा की केमिस्ट्री और बॉन्ड को देखना फैंस के लिए मजेदार होगा. शो में राम कपूर, रॉनित रॉय, मीका सिंह और मनीष पॉल भी नजर आए. लवरात्रि को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिराज मीनावाला डायरेक्ट. ये एक लव स्टोरी है. आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं. आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी. वे भी इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/6a7b55521bf484eb78c60b758d2ffbbee11ddd5fe5014b26bdb59bdbcface94e.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/cc7984b7382d22b1380dc7c2c6ccaea23d97921c9c8f07e44af6301df390f5fd.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3479e8722418d356af64c8153526cee130a68486880401555ff5da2b38d91f43.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/e51ce7cdd0fd409970564c6c3beb62dda6af3428b98734673456fd27a7ab7ab5.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/8fcdc59ee37a2e8de6c746e09a1cb19d56afae76f908ca056236221916c92668.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/85e76b23ce0e71357de681136fcd934352c1915cdf7d523e2d9fb86e458e4605.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/0453175f5685092fd2ca44ad2e9662d558fe734361059bfb400343d14d1964c6.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/81483d1a820476fd94bc083b6c6eda9cd04c886fbb12a41776abd5047add6564.jpg)