Advertisment

दस का दम के सेट पर हुआ ‘लवरात्रि’ का प्रमोशन जीजा आयुष संग मस्ती में गरबा करते नजर आए सलमान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दस का दम के सेट पर हुआ ‘लवरात्रि’ का प्रमोशन जीजा आयुष संग मस्ती में गरबा करते नजर आए सलमान

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म 'लवरात्रि' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इसे 5 अक्टूबर को रिलीज किया जाना है. फिल्म की स्टारकास्ट ने प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. हाल ही में लवरात्रि की टीम सलमान खान के शो दस का दम के सेट पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने सेट पर गरबा कर समा बांध दिया. सलमान खान, आयुष शर्मा, वरीना हुसैन ने गरबा किया. मूवी गुजरात की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है.

आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं.

इसमें एक गरबा सॉन्ग भी है, जो म्यूजिक लवर्स को काफी पसंद आने वाला है. सलमान और उनके जीजा की केमिस्ट्री और बॉन्ड को देखना फैंस के लिए मजेदार होगा. शो में राम कपूर, रॉनित रॉय, मीका सिंह और मनीष पॉल भी नजर आए. लवरात्रि को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और अभिराज मीनावाला डायरेक्ट. ये एक लव स्टोरी है. आयुष शर्मा गुजराती डांस 'गरबा' सिखाने वाले टीचर का रोल निभा रहे हैं. आयुष के अपोजिट वरीना हुसैन नजर आएंगी. वे भी इस मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

publive-image Ram Kapoor, Ronit Roy, Aayush Sharma, Warina Hussain, Salman Khanpublive-image Salman Khan, Warina Hussain, Aayush Sharma, Ram Kapoorpublive-image Warina Hussain, Aayush Sharma, Salman KhanAayush Sharma, Salman Khan, Warina Hussain Aayush Sharma, Salman Khan, Warina HussainRonit Roy, Warina Hussain, Salman Khan, Aayush Sharma, Ram Kapoor Ronit Roy, Warina Hussain, Salman Khan, Aayush Sharma, Ram KapoorRonit Roy, Warina Hussain, Salman Khan, Aayush Sharma, Ram Kapoor Ronit Roy, Warina Hussain, Salman Khan, Aayush Sharma, Ram KapoorWarina Hussain, Salman Khan, Aayush Sharma, Ram Kapoor, Ronit Roy Warina Hussain, Salman Khan, Aayush Sharma, Ram Kapoor, Ronit RoyRam Kapoor, Ronit Roy, Salman Khan, Aayush Sharma, Warina Hussain Ram Kapoor, Ronit Roy, Salman Khan, Aayush Sharma, Warina Hussain

Advertisment
Latest Stories