/mayapuri/media/post_banners/3d84005ea496995de5b35ee9c7668ca78a90e3a0f1e6585c633cd5b74bdff6de.jpg)
इन दिनों टीवी शो 'डांस दीवाने' काफी पॉपुलर हो रहा है। इस शो को दर्शकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। शो में जज बनकर बॉलीवुड की बहुत ही खूबसूरत अदाकार माधुरी दीक्षित, प्रोड्यूसर शशांक खेतान और डांस कोरियोग्राफर तुषार कालिया नजर आ रहे हैं। आज ही 'डांस दीवाने' के अपकमिंग शो को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल आने वाले शो में माधुरी दीक्षित मुग़ल-ए-आज़म की मधुबाला के गेटअप में नजर आने वाली हैं।
माधुरी शो में 'मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे' गाने पर डांस करते हुए भी नजर आने वाली हैं
आपको बता दें कि आने वाले शो के एपिसोड में जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले है, जॉन अब्राहम शो में अपने फिल्म 'सत्यमेव जयते' का प्रमोशन करते दिखाई देंगे। वहीँ हैप्पी फिर भाग जाएगी से डायना पेंटी और सोनाक्षी सिन्हा प्रमोट करती नजर आएँगी. फिलहाल माधुरी के इस लुक ने उनके फैंस को उनकी तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपको बता दें कि माधुरी आने वाले शो में 'मोहे पनघट पर नंदलाल छेड़ गयो रे' गाने पर डांस करते हुए भी नजर आने वाली हैं।
Tushar Kalia, John Abraham, Madhuri Dixit and Shashank Khaitan
Diana Penty, Sonakshi Sinha, Madhuri Dixit, Tushar Kalia and Shashank Khaitan on the set of COLORS Dance Deewane
John Abraham and Madhuri Dixit
John Abraham and Madhuri Dixit
Manisha, John Abraham and Shweta Sharda
Sonakshi Sinha and Madhuri Dixit
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)