/mayapuri/media/post_banners/d44b1a3fadb487d65fb874fca2eaa7a795a767c87f6eb142a500549bc6cbed29.jpg)
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में
गोविंदा और माधुरी दीक्षित की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। माधुरी दीक्षित इन दिनों पॉप्युलर डांस रिऐलिटी शो '
डांस दीवाने 2'
में जज के रोल में हैं।
खबरों के मुताबिक, गोविंदा जल्द ही माधुरी के शो में नजर आएंगे और एक एपिसोड के लिए शूट करेंगे। हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर '
हीरो नं. 1'
ऐक्टर के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की।
फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, '
गोविंदा'
। फोटो में माधुरी चोली,
लहंगे और दुपट्टे में काफी गॉरजियस दिख रही हैं। खबर है कि गोविंदा और माधुरी उनकी फिल्म इज्जतदार के गाने '
एक रसगुल्ला कहीं फट गया रे'
को रीक्रिएट करते नजर आएंगे।
कहा जा रहा है कि शो में 1997 में आई फिल्म दीवाना मस्ताना के एवरग्रीन डायलॉग '
इंटुकले पिंटुकले'
को भी गोविंदा बोलते दिखेंगे। बता दें कि डांस शो को माधुरी के साथ तुषार कालिया और शशांक खेतान जज कर रहे हैं, जबकि '
इश्क मरजावां'
फेम ऐक्टर अर्जुन बिजलानी इसे होस्ट कर रहे हैं।
Madhuri Dixit, Govinda
Tushar Kalra, Ritvik Dhanjani, Shashank Khaitan, Govinda, Madhuri Dixit
Tushar Kalra, Ritvik Dhanjani, Madhuri Dixit, Govinda, Shashank Khaitan
Ritvik Dhanjani, Madhuri Dixit, Govinda
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)