Advertisment

महात्मा गाँधी नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिस्म अवॉर्ड का आयोजन 

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
महात्मा गाँधी नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिस्म अवॉर्ड का आयोजन 
महात्मा गांधी जिनके नाम में ही सम्मान और स्वाभिमान छलकता है और उनके नाम से अवार्ड मिलना और अवार्ड देना दोनों ही गर्व की बात है और गर्व मिला उन लोगो को जो अपने काम के साथ साथ  सामाजिक कार्यो में संलग्न है यह कहना था मारवाह स्टूडियो के निदेशक डॉ. संदीप मारवाह का, उन्होंने कहा कि पिछले कई दिनों से हमनें काफी वेबिनार किये जिसमें कई लेखक, एडिटर, एम्बेसडर शामिल हुए, जिन्होंने अमूल्य विचार व्यक्त किये, न सिर्फ इंडिया बल्कि बाहर की मुल्कों के भी लोगों को उन्हें सुनने का मौका मिला।
Advertisment
आज के इस वेबिनार में लॉर्ड रेमी रेंजेर, फॉर्मर सेक्रेटरी जनरल राज्य सभा योगेंद्र नारायण, एडिटर ऐ. के. रस्तोगी, सीईओ ऑफ़ अफ्रीका एशिया स्कॉलर ग्लोबल नेटवर्क अब्दुल दीवाले मुहम्मद, एडिटर भारती दुबे, लेखक फारूख रेन्ज़ुशाह, जर्नलिस्ट सुशांत पाठक और गौरव गुप्ता लायंस क्लब के प्रेजिडेंट ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में जर्नलिस्ट प्रदीप सरदाना, जर्नलिस्ट विनोद अग्निहोत्री को महात्मा गाँधी नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिस्म सम्मान से नवाज़ा गया। महात्मा गाँधी नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिस्म अवॉर्ड का आयोजन 
Advertisment
Latest Stories