/mayapuri/media/post_banners/7427a4233619b4f81a6993a93b47db9989aa68fe8a681bdf6b7421bbde71f938.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा इन दिनों मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोस वायरल हो रही हैं. मालदीव जाने से पहले मलाइका हाल ही में ही में जी-टीवी के शो 'डांस इंडिया डांस' के सेट पर मस्ती करते हुए नज़र आयी थी. शो के दौरान मलाइका ने बताया कि फिल्म 'दिल से' के आइटम नंबर 'छैंया छैंया' की शूटिंग के दौरान उन्हें कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. इस गाने की शूटिंग करते समय उनके शरीर से खून बहने लगा था.
मलाइका ने बताया की चलती ट्रैन पर डांस करते हुए सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए उनकी कमर के चारों ओर एक रस्सी लूप की और उसे ट्रेन से बांध दिया. जब उन्होंने रस्सी को हटाया, तो उनकी कमर पर गहरे कट थे. जिसमे से खून बह रहा था. लेकिन फिर सभी ने इनका ध्यान रखा. शो में उन्होंने यह किस्सा तब सुनाया जब लोगों ने उनसे इस गाने पर डांस करने की रिक्वेस्ट की थी. मलाइका ने जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस किया और गाने के बारे में दर्शको को यह दिलचस्प किस्सा भी बताया. फिल्म 'दिल से' मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहरुख खान प्रितीं जिंदा और मनिषा कोईराला मुख्य भूमिका में नजर आए थे.
Malaika Arora spills the beans on her iconic song Chaiya Chaiya
Malaika Arora spills the beans on her iconic song Chaiya Chaiya
Malaika Arora spills the beans on her iconic song Chaiya Chaiya
Malaika Arora spills the beans on her iconic song Chaiya Chaiya
Malaika Arora spills the beans on her iconic song Chaiya Chaiya
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)