Advertisment

मुंबई में लॉन्च हुआ यूलिया वंतूर और मनीषा पॉल सिंगल ट्रैक 'हरजाई'

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में लॉन्च हुआ यूलिया वंतूर और मनीषा पॉल सिंगल ट्रैक 'हरजाई'

बीते रोज़ बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की गर्लफ्रैंड यूलिया वंतूर ने एक्टर मनीषा पॉल के साथ एक सिंगल ट्रैक रिलीज किया हैं। इस गाने का टाइटल है 'हरजाई'। हाल ही में इस गाने की लॉन्चिंग इवैंट रखा गया। इस दौरान यूलिया मनीष एक साथ डांस करते नजर आए। इस सॉन्ग लॉन्च में टी-सीरीज के हेड भूषण कुमार भी शामिल हुए

बता दें कि हाल ही में इस गाने का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें वह दोंनो काफी करीब नजर आ रहे थे। टी-सीरीज के सॉन्ग 'हरजाई' को मनीष पॉल, यूलिया वंतूर और सचिन गुप्ता ने गाया है। मनीष टीवी पर बतौर प्रेजेंटर नजर आते रहते हैं, और वे बॉलीवुड में भी डेब्यू कर चुके हैं। लेकिन यह पहला मौका होगा जब वे बतौर सिंगर नजर आएंगे। मजेदार यह है कि यूलिया हिंदी में गाना गा रही हैं। लेकिन उनकी हिंदी में भी इंग्लिश का टच है। सॉन्ग इमोशनल है, और मनीष पॉल तथा यूलिया दोनों ही रोते हुए नजर आ रहे हैं।

publive-image Maniesh Paulpublive-image Maniesh Paulpublive-image Maniesh Paul, Bhushan Kumar
Advertisment
Latest Stories