Advertisment

'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' के एपिसोड्स शूट के लिए लीड एक्टर्स पहुंचे प्रयागराज

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' के एपिसोड्स शूट के लिए लीड एक्टर्स पहुंचे प्रयागराज

स्टार भारत के अपकमिंग शो 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' के शुरुवाती एपिसोड्स की शूटिंग के लिए लीड एक्टर्स पूजा गौर और अरहान बहल पहुंचे प्रयागराजpublive-image

Advertisment

साल 2009 में आए दर्शकों के चहीते शो 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा' अब स्टार भारत पर अपने एक नए सीज़न के साथ वापसी कर रहा है। टीवी इंडस्ट्री के चर्चित प्रोड्यूसर राजन शाही और पर्ल ग्रे (क्रिएटिव प्रोड्यूसर ) द्वारा यह शो निर्मित किया जा रहा है साथ ही इस शो के कास्ट और क्रू ने इसकी शूटिंग की पूरी तैयारी भी कर ली है और वे इस शो के शुरूआती एपिसोड्स की शूटिंग के लिए हिंदुओं के प्रसिद्ध तीर्थस्थान प्रयागराज पहुंचे हैं। ख़ास खबर यह है कि निर्माता राजन शाही ने अपने इस शो के मुख्य कलाकार - पूजा गौर और अरहान बहल के साथ अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो पोस्ट करते हुए खुद यह बात दर्शकों और फैन्स से साझा की है।publive-image

यह शो जल्द ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए उनके टीवी स्क्रीन पर मौजूद होगा और अपनी रोमांचक कास्ट प्रतिज्ञा (पूजा गौर), कृष्णा सिंह (अरहान बहल) और सज्जन सिंह (अनुपम श्याम) के साथ दर्शकों को रोमांचित करेगा। इतना ही नहीं शो के कास्ट और क्रू ने प्रयागराज के मुख्य लोकेशंस पर इस शो के प्रारंभिक एपिसोड्स की शूटिंग शुरू कर दी है। आपको बता दें की प्रयागराज में इससे पहले कई चर्चित शोज़ और फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, लेकिन 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' पोस्ट लॉकडाउन इस प्रसिद्ध नगरी में शूट करने वाला पहला शो है जो आने वाले मार्च महीने में शुरू होगा।
publive-image
आने वाले मार्च महीने में 'मन की आवाज़ प्रतिज्ञा 2' में अपने चर्चित कलाकारों की वापसी के लिए बने रहिए सिर्फ स्टार भारत पर।

Advertisment
Latest Stories