Advertisment

'जागरण फिल्म फेस्टिवल' के दूसरे दिन भी लगा सितारों का मेला पहुंची ये हस्तियां

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'जागरण फिल्म फेस्टिवल' के दूसरे दिन भी लगा सितारों का मेला पहुंची ये हस्तियां

लगातार नई पहल के साथ भव्य व विराट रूप ले चुके 'जागरण फिल्म फेस्टिवल' ने, एक बार फिर सिनेप्रेमियों के बीच दस्तक दी है। शनिवार शाम आयोजित हुए भव्य कार्यक्रम के बीच फेस्टिवल का उद्घाटन हुआ। 5 जुलाई तक चलने वाले इस समारोह के पहले ही दिन मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर, केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक्वी, मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी, अभिनेत्री दिव्या दत्ता, तनिष्ठा चटर्जी आदि सहित विभिन्न गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।

रंगारंग उद्घाटन के बाद फिल्म फेस्टिवल का दूसरा दिन भी सिनेमाई दुनिया के चर्चित चेहरों के साथ साथ दिल्ली और बहार से आये सिनेमा प्रेमियों की बड़ी भागीदारी के बीच बेहद उत्साह भरा रहा। दूसरे दिन फ़िल्मी दुनिया की चर्चित हस्तियों पर बायोग्राफी लिख चुके कई लेखक, जिनमें यासेर उस्मान, असीम छाबड़ा, उदयन मित्रा, पूनम सक्सेना और प्रकाश के रे जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

दूसरे दिन शामिल हुए सेलिब्रिटी मेहमानों में मनोज वाजपेयी जो कि बॉलीवुड की नाराजगी को साझा करने वाली फिल्म ’नाम शबाना’ की विशेष स्क्रीनिंग के लिए आये थे। उनके अतिरिक्त तनिष्ठा चटर्जी ने भी दूसरे दिन दर्शकों को आकर्षित किया। तनिष्ठा अपनी फिल्म डॉक्टर रख्माबाई के लिए आयीं थी। दूसरे दिन उरुग्वे, अल्जीरिया और सूडान के राजदूत ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

फेस्टिवल के दूसरे दिन हिंदी मीडियम, पर्पल हॉरीजन्स, होर्सेस ऑफ गॉड, डॉक्टर रख्माबाई, नाम शबाना, अचानक, धारावी, द बेंच, नीरजा, शार्लेट, मेरा नाम जोकर, द नैरो फ्रेम ऑफ मिडनाइट सहित क्रिकेट लीजेण्ड सचिन तेंदुलकर की जीवनी पर आधारित सचिन - ए बिलियन ड्रीम्स की स्क्रीनिंग हुई। फिल्म के अलावा कॉफी टेबल सत्र, जागरण शॉर्ट्स, मास्टरक्लास आदि अन्य आकर्षण थे।

इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने किया। उन्होंने कहा कि फिल्में समाज को काफी कुछ सिखाती हैं। वक्त के साथ फिल्मों का मिजाज बदला है, तकनीक बदली है लेकिन संदेश और तेवर अब भी वही हैं। जेएफएफ एक सराहनीस प्रयास है, जिसने देश-दुनिया की बेहतरीन फिल्मों को छोटे-छोटे शहरों व कस्बों के आम दर्शकों तक पहुंचाया है।

कार्यक्रम में श्री नक्वी और श्री संजय गुप्ता ने फेस्टिवल पर एक डाक टिकट भी जारी किया। पारम्परिक उद्घाटन के उपरान्त आनन्द सुरापुर की फिल्म ’द फकीर ऑफ वेनिस’ का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ जहां फिल्म के प्रोड्यूसर व डायरेक्टर भी मौजूद थे।

इस वर्ष जेएफएफ द्वारा मोरक्को को कंट्री पार्टनर बनाए जाने पर किंगडम ऑफ मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलीकी ने हर्ष जताते हुए कहा कि, “फेस्टिवल में हमारे देश की लगभग 12 फिल्में दिखायी जायेंगी, जिससे भारत के लोग हमारे बारे में और ज्यादा जान पाएंगे।“

मौके पर जागरण के दैनिक जागरण के ब्रैंड एंड स्ट्रैटजी डेवलपमेंट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, बसंत राठौर ने बताया कि फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणियां हैं जिनमें नॉलेज सीरीज, रेट्रोस्टपेक्टिव सेक्शन, शॉर्ट फिल्म सेक्शन आकर्षण का केन्द्र हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान रजनीगंधा से डीएस ग्रुप के असोसिएट वाइस प्रेसिडेंट राजीव जैन व सुरेश कुमार मौजूद रहे। फिल्म अभिनेत्री दिव्या दत्ता व तनिष्ठा चटर्जी की मौजूदगी ने चार चाँद लगा दिए।

publive-image Manoj Bajpaipublive-image Mayank Shekhar Writing Stars Biography with Yasir Khan, Aseem Chhabbra, Udayan Mitra, Poonam Saxena, Prakash K Raypublive-image Mayank Shekhar Writing Stars Biography with Yasir Khan, Aseem Chhabbra, Udayan Mitra, Poonam Saxena, Prakash K Raypublive-image Mayank Shekhar Writing Stars Biography with Yasir Khan, Aseem Chhabbra, Udayan Mitra, Poonam Saxena, Prakash K Raypublive-image Adil Hussain, Tannishtha Chatterjee, Divya Duttapublive-image The Moroccan Ambassador H.E. Mr. Mohamed Maliki, Manoj Srivastava, Strategic Consultant Jagran Film Festivalpublive-image Ravi Bhagchandkapublive-image Tannishtha Chatterjeepublive-image Gaurav Puri
Advertisment
Latest Stories