मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट

मनोज बाजपेयी जल्द ही अपनी डेब्यू वेब सीरीज़ के साथ अमेजन के ओ टी टी पर नज़र आने वाले हैं। मनोज बाजपेयी की इस वेब सीरीज़ का नाम ' द फैमिली मैन ' है। हाल ही में इस सीरीज़ का लॉन्च हुआ

,

लॉन्च के वक्त सीरीज़ की पूरी स्टार कास्ट यहां मौजूद नज़र आई। मनोज बाजपेयी के अलावा सीरीज़ में काम कर रहे अन्य सितारे मनोज वाजपेयी और शो के निर्माता निर्देशक कृष्णा डी के और राज निदिमोरु के साथ काम करने का मौका पाकर काफी उत्साहित नज़र आए। खास बात यह है की यह पहली भारतीय सीरीज़ है जिसे अमरीका में टेलीवीजन क्रिटिक्स असोसियेशन के शो फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया है। बता दें की मनोज इस सीरीज़ में श्रीकांत तिवारी नामक किरदार में नज़र आएंगे जो एक खुफिया अधिकारी है।

 

ये मनोज वाजपेयी की पहली वेब सीरीज़ है। इसी को लेकर मनोज कहते हैं ' काफी समय बाद मेरे पास ऐसी स्क्रिप्ट आई थी और जब पता चला की राज और डीके का प्रोजेक्ट है

,

तो काफी उत्साहित था।

20

मिनट के नरेशन के बाद मैने मन बनाया की हां इसी से वेब डेब्यू करना है। ऐसा नहीं है की इससे पहले मेरे पास स्क्रिप्ट्स नहीं आई

,

पर मैं कुछ नया

,

सच्चा और कुछ ऐसा ढूंड रहा था जिससे दर्शक भी जुड़ाव कर पाएं। यह एक ऐसे इंसान की कहानी है जिससे लोग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया जुड़ाव महसूस कर सकती है। '

वहीं कृष्णा डी के और राज निदिमोरु की जोड़ी अपनी फिल्मों के लिए जानी जाती है

,

इस जोड़ी को राज और डीके की जोड़ी के नाम से भी बुलाया जाता है। लेकिन ऐसा क्या हुआ जो ये जोड़ी फिल्मों से अलग वेब सीरीज़ में भी हाथ आजमाने आ गई। इसी सवाल पर कृष्णा डी के कहते हैं ' हमारे पास इस शो का विचार काफी पहले से था

,

पॉलीटिक्स

,

टेरेरिस्म और बहुत सारी चीज़ों को एक साथ दर्शाता है यह शो। हमे पता था की हम इसे फिल्म के तौर पर नहीं बना पाएंगे

,

लेकिन उस समय तक भारत में अमेजन प्राइम जैसा कोई माध्यम नहीं था। जब अमेजन भारत में आया तभी हमने इस शो के ऊपर उनकी टीम से चर्चा भी की

,

और उन्हें यह अच्छा लगा तो हमने एक डील साइन की। पर उसके बाद हमारे पास कई फिल्में थी

,

इसीलिए थोड़ा वक्त भी लग गया।' कृष्णा डी.के. और राज निदिमोरु की दमदार जोड़ी द्वारा निर्मित

,

अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ 'द फैमिली मैन' इस सितंबर रिलीज़ होने के लिए तैयार है जिसे विशेष रूप से

200

देशों और क्षेत्रों में अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर जारी किया जाएगा।

   

मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट The Family Man Starcast

मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट The Family Man Launch

मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट The Family Man Launch

मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट The Family Man Launch

मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
मनोज बाजपेयी की पहली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ के लॉन्च पर शामिल हुई पूरी स्टारकास्ट आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज  width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>

Latest Stories