मुंबई के मेयर हॉल अंधेरी मे 29,30,31 जनवरी 2022 को फ़िल्मों की स्क्रिनिंग की गयी और विजेताओं को अवॉर्ड से सन्मानित किया गया, राष्ट्रीय आंतरराष्ट्रीय स्तर से 150 से अधिक फ़िल्म निर्माओं ने मिफ मे हिस्सा लिया ओर सभी भाषाओं के फिल्मी हस्ति और मेहमान उपस्थित रहे, विशेष अतिथी के रूप मे युपी फिल्म डिव्हिजन के मंत्री मोहदय श्री तरुण राठी जी, फिल्म लेखक श्री विकास कपूर जी, अभिनेता श्री सुरेंद्र पाल जी, श्री गुलशन पांडे ,श्री पंकज रैना, श्री कमल घिमीरे, श्री नरेश बिडकर, श्री दिलीप दळवी जी ,श्री रामा मेहरा,श्री गुरूंनाथ मिटभावकर, श्री कौतुक दांडगे, mbp, श्री शब्बीर शेख, श्री जय तारी,श्री मंगेश देवके, श्री उमेश ठाकुर,ओर भी तमाम हस्तियों ने फेस्टिवल को सहयोग दिया फेस्टिवल के निर्देशक आयोजक श्री अनिल कुमार शिंपी जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ओर बतया की जलद ही तिसरे मिफ की तयारी सुरू करेंगे ओर साथही देश के और भी राज्यओं मे भी इस प्रकार के फेस्टिवल का आयोजन करेंगे जिस से स्थानिक स्वतंत्र निर्माता, निर्देशक टेक्निशियन कलाकार ओर कालाप्रेमिओं को ऐसा मंच मिल सके ताकि उन सभी प्रतिभाओं को दुनिया पहचान जाएगी., श्री अनिल कुमार ने यह भी बताया कि अगला आनेवाला फेस्टिवल में जो प्रायोजक, स्पर्धक, सहयोगी के रूप मे हिस्सा लेने के लिए इच्छुक है तो हमें संपर्क करे
श्री तरुण राठी उपद्याक्ष फिल्म डिव्हिजन यु पी , श्री विकास कपूर लेखक निर्माता, श्री तांबे जी प्रिन्सिपल, श्री गुलशन पांडे ऍक्टर श्री पंकज रैना ऍक्टर, श्री अनिल कुमार शिंपी फेस्टिवल डिरेक्टर आयोजक, श्री सुरेंद्र पाल जी ऍक्टर, श्री गुरुनाथ मितभावकर समाज सेवी