/mayapuri/media/post_banners/da4f8e95500c0ca30a20b8f1b5d9a58c8d06d4e996c05924d66050b3e111ed11.jpg)
जहां पर राजनीति, बैंकिंग, मीडिया, संगीत, साहित्य, खेल, और व्यवसाय जैसे विभिन्न क्षेत्रों की 30 महिला को महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी , मंजु जी लोड़ा ( समाजसेवी ), व मुंबई के पूर्व मेयर निर्मला प्रभवल्कर, हाथो से सम्मानित किया.
/mayapuri/media/post_attachments/99dfa2037c621d28aa81dd77e9996fce59a6b021f8773a66239c35db629fc680.jpg)
संगीत जगत की दीपा नारायण झा, सोमा घोष, व समाजसेवी मालती जैन, डा. ज्योति झिंगानी, सुमन चेलानी, यश्वी लोड़ा रूपा चौफेकर, यरहा लोड़ा, लीला गजरा, सोनल मोदी, सोफिया प्रेमजी, सारिका जैन, दर्शना दाभले, ख्याति, सुधा सिंह, मिथाली राहुल अग्सति, रेखा भानुशाली, आदि को सम्मानित किया गया.
/mayapuri/media/post_attachments/97af32fdb9cfc6261fced69e329e770a830336268d9293830a2ca35a7399cf43.jpg)
इसके निर्देशक मनमोहन जयसवाल का कहना है कि ये मेरा पहला शेसन है जो सफल रहा. महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी जी का कहना है कि नारीशक्ति सनातनधर्म में पूज्यनीय रही है और उनका सम्मान करना अपने आप में एक सम्मान है
-कोरील राजेश कुमार
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2026/01/09/cover-2675-2026-01-09-15-35-21.png)