Advertisment

मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा ने ‘नं. 1 यारी जाम’ के जरिये अपना सोनिक एसेट लॉन्च किया

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा ने ‘नं. 1 यारी जाम’ के जरिये अपना सोनिक एसेट लॉन्च किया

मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा यारी की कहानियों का पर्याय है और भारत में दोस्ती को गहरी दोस्ती में बदलने में सहायक है। भाईचारे के बंधन को मजबूत बनाने के लक्ष्य के अनुसार मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा ‘नं. 1 यारी जाम’ नामक एक संगीत मंच से अपना नया सोनिक एसेट प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें यारी को समर्पित 5 बेहतरीन गीत हैं। प्रसिद्ध संगीत निर्देशकों सलीम और सुलेमान मर्चेंट और भारत के विख्यात संगीत कलाकरों द्वारा तैयार यह गीत उस यारी के उत्साह से भरे हैं, जो मैकडॉवेल्स भारत में अपने ग्राहकों की बीच चाहता है।

मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा की सोनिक एसेट ब्राण्ड की उक्ति ‘ये नं. 1 यारी है’ का संगीतमय उच्चारण है, जिसे एक लोकप्रिय गीत के रूप में बदला गया था और वर्ष 2014 में जारी किया गया था। नं. 1 यारी जाम संगीत के साथ ब्राण्ड के जुड़ाव को अगले स्तर पर ले जाता है, क्योंकि यह अपने प्रकार का पहला मंच है, जो भारत के कलाकारों और बैण्ड्स को प्रेरणा देता है, ताकि वे ब्राण्ड की यात्रा में शामिल हों और यारी की रोमांचक कहानियाँ संगीत के माध्यम से कहें। संगीतमय प्रस्तुति 5 भाषाओं में होगी, जिसमें कर्नाटक से स्वरात्मा, राजस्थान से मामे खान और बैण्ड, पंजाब से इश्क बेक्टर और सिद्धार्थ महादेवन और सौमिल श्रृंगारपुरे महाराष्ट्र का जादू बिखेरेंगे।

यह गीत गहरे, अर्थपूर्ण, संस्कृति में रचे बसे हैं

सलीम सुलेमान और उनके पुराने दोस्त शान दिल को छू लेने वाला गीत बनायेंगे, जो देश के लाखों लोगों को जोड़ने वाली ‘यारी’ का सार होगा। यह गीत गहरे, अर्थपूर्ण, संस्कृति में रचे बसे हैं और गहरे दोस्तों के भाईचारे और वफादारी को व्यक्त करते हैं। यह गीत सुनने वालों को दोस्ती की याद दिलाते हैं, जो इन कलाकारों ने अपनी यात्रा में अनुभव की। इस गीतों का निर्माण क्यूयूकि मीडिया ने किया है और रचनात्मक सहयोग डीडीबी मुद्रा ने दिया है।

publive-image Swarathma,Siddharth Mahadevan, Soumil, Ishq Bector, Amrit Thomas, Salim, Sulaiman,Mame Khan and Sameer Bangara

इस नई रचना के बारे में सलीम-सुलेमान ने कहा, ‘‘अन्य कलाकारों से मिलकर संगीत रोचक हो जाता है। उनमें से कई हमेशा के लिये दोस्त बन जाते हैं और साथ मिलकर बनाया गया संगीत हमारे लिये विशेष महत्व रखता है। नं. 1 यारी के थीम पर संगीत हम दोनों के लिये अच्छा था, ताकि हम मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा के इस प्रयास में भागीदार बन सकें। हम भारत के सभी महान कलाकरों के साथ मिलने के अवसर से आनंदित हैं, जिन्होंने यारी की थीम में अपना योगदान दिया है।’’ उन्हों आगे कहा,‘‘हमारे पास ‘यारी’ की अपनी कहानियाँ हैं और हिंदी गीत में शान को लेकर हम खुश हैं, क्योंकि वह पिछले दो दशक से हमारा नं. 1 यार है। हमें उम्मीद है कि ‘नं. 1 यारी जाम’ ऐसा प्रयास होगा, जो देशभर के संगीतकारों को एक साथ लाएगा, और यारी के थीम से जोड़ेगा।’’

डियाजीयो इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी अमृत थॉमस ने कहा, ‘‘हम ब्राण्ड के निर्माण में विश्वास करते हैं और ग्राहकों से जुड़ने के लिये हमें उनकी संस्कृति का हिस्सा बनना जरूरी है। नं. 1 यारी जाम केवल अभियान या मंच नहीं है, बल्कि भारत में ऐसी विषय वस्तुनिर्मित करने का हमारा प्रयास है, जो लोगों के बीच दोस्ती को परिभाषित करती है। इस यात्रा में भागीदार बनने के लिये हम सलीम-सुलेमान और क्यूयूकी के आभारी हैं

हमारे लिये प्रेम की यात्रा रही है

क्यूयूकी मीडिया के संस्थापक समीर बांगरा ने कहा, ‘‘यह कई मायनों में हमारे लिये प्रेम की यात्रा रही है। मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा की टीम बहुत मददगार रही और सलीम-सुलेमान के साथ काम करना तो सुखद है ही। स्वरात्मा, इश्क बेक्टर, मामे खान, सिद्धार्थ और सौमिल बहुत प्रतिभावान कलाकार हैं और सभी ने इसे अपने तरीके से भव्य बनाया है। टीमों ने बेहतरीन गीत बनाने के लिये कड़ी मेहनत की है और हमें उम्मीद है कि दर्शक भी इन्हें उसी उत्साह के साथ पसंद करेंगे, जिससे इन्हें बनाया गया है।’’ मैकडॉवेल्स नं. 1 सोडा ‘नं. 1 यारी जाम’ यहाँ उपलब्ध होगा।

Advertisment
Latest Stories