Advertisment

मीना वलेजा बनी चेतीचंद क्लब के फैशन शो की शो स्टॉपर! झूले लाल साई के जन्म समारोह पर मुम्बई के सिंधी समुदाय ने किया भव्य आयोजन!

New Update
मीना वलेजा बनी चेतीचंद क्लब के फैशन शो की शो स्टॉपर! झूले लाल साई के जन्म समारोह पर मुम्बई के सिंधी समुदाय ने किया भव्य आयोजन!

-शरद राय

वो एक बड़ा खुशनुमा और चहल पहल वाली संध्या का आयोजन था। मुम्बई में अंधेरी वेस्ट स्थित शास्त्री नगर में नीतू कारिया के क्लब चेतीचंद में सिंधी समाज का बड़ा जलसा था। यह उत्सव था झूले लाल साई के जन्म महोत्सव का। इस समारोह में स्थानीय और दूर से आये सिंधी समुदाय के लोग एक दूसरे से मिलकर बेहद उत्साहित थे। इस समारोह को चारचांद लगाने वाला एक और आकर्षण था यहाँ आयोजित किया गया फैशन शो।

Advertisment

publive-image

इस फैशन शो को कोमल मीरचंदानी और उनकी टीम द्वारा आयोजित किया गया था। इस शो की सभी पार्टिसिपेंट ने इस संध्या को बेहद संगीतमय और रोचक बना दिया था। फैशन शो की शो स्टॉपर रही मीना वलेजा। मीना वालेजा ने बताया - ''चेतीचंद झूलेलाल साई  का जन्म समारोह होता है जिसे सिंधी समाज एक पर्व के रूप में हर वर्ष मनाया करता है। हम सब इस समारोह में शामिल होकर बेहद आनंदित हैं।'

Advertisment
Latest Stories