
बॉलीवुड के महान निर्माता निर्देशक मेहुल कुमार ने मुम्बई के अंधेरी में स्थित द व्यू में आज जी म्यूजिक और मुम्बई टाकीज़ कंपनी की हिंदी फिल्म पीके लेले - ए सेल्समैन का म्यूजिक लांच किया। इस फ़िल्म में मानव सोहल, बृजेंद्र काला, श्रावणी गोस्वामी, वैष्णवी धनराज, फाल्गुनी रजनी, जतिन मुखी, जय शंकर त्रिपाठी, और साहिबा खुराना ने काम किया है। इस फ़िल्म के लेखक और निर्दशक मानव सोहल हैं।
इसके प्रोड्यूसर शैलेश गोसरानी और मानव सोहल हैं। जबकि इसके संगीतकार और गायक नायाब अली हैं। फ़िल्म का बैकग्राउण्ड म्यूजिक राजा अली ने दिया है।
फ़िल्म में मानव सोहल पीके का रोल कर रहे है जबकि बृजेंद्र काला इसमे लेले की भूमिका में हैं। फ़िल्म में श्रावणी गोस्वामी मिसेज मोनिका मार्लो के रूप में हैं जबकि वैष्णवी धनराज मिस मेरी मार्लो के किरदार में हैं।
आपको बता दें कि श्रावणी गोस्वामी हाल ही में फ़िल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में पूनम पांडेय की माँ के रोल में दिखी थीं जबकि इसी हफ्ते रिलीज़ हुई फ़िल्म इक्कीस तारीख शुभ मुहूर्त में भी नज़र आई थीं।
वैष्णवी धनराज टीवी पर मधुबाला जैसे कई शोज़ कर चुकी है, उन्होंने वोडका डायरीज़ में भी काम किया था।
म्यूजिक लॉन्च के इस अवसर पर चीफ गेस्ट मेहुल कुमार ने मानव सोहल को आल द बेस्ट कहा। इस मौके पर पॉलिटिशियन रानी अग्रवाल, राकेश सबरवाल और गुफी पेंटल का भी पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस फ़िल्म में मानव और बृजेन्द्र काला ने पीके और लेले नाम के ऐसे सेल्समैन का।रोल किया है जो लड़कियों के गारमेंट्स बेचते हैं।.....छायाकार : रमाकांत मुंडे
/mayapuri/media/post_attachments/9f041be38b93abf210fab924cf62d87ceb778511a62e69f47d14f93b8e033b2d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/6d9dc26448f87dc6784a0d355f87a431584148062accd75acd5bbce30dda3729.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dadad8eae114c457ec2f0ba04271454955b6cd4a71460a2f6f6f679a8a7bf346.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3e8d972bd6c1b73f1071f4e7b137b75148893cde0a70dd2855d57ae35299bfa1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/abd227c5c6a2651aa68497ec82299beee78a637ade6b4704ff42195de4b15e83.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/258f4df90da54885b7efeb699c46a282e57d5850c406b25d5aa9c72626bc3024.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d727111a48f6c5eed2112d0485266b768fa05f194a30af54ce1b48138c1cafe1.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/905ad38f47b813b62cd9bef0241741257cc23a49f0fdc8a36c676ef2a9363320.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/a8524bdd2ebd198f85e356f7b5fec86645b0e74fcac2064848fc84b1521d5d58.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/40760e33cfc0b4394fe20044045b545c1e2e20457fd9ce4519f750390ef27f3b.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/2477b773fec27c55557a68c31a96651f18d1c1be4c3f9f04f774eb33a389c33e.jpg)