/mayapuri/media/post_banners/7169405f730b4572541e090be5e1b527c6a62c72a9ee802a83dfb2cba86b7cbd.jpg)
स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो दिल है हिन्दुस्तानी के सेट पर पहुंचे 90 दशक के सुरों के बादशाह कुमार सानु जिन्होंने शो के कॉन्टेस्ट की परफॉरमेंस को काफी एन्जॉय किया और साथ ही शो के जज बादशाह, सुनिधि चौहान और प्रीतम के साथ सेट पर अच्छा समय बिताया आपको बता दें की मेलडी किंग कुमार सानू ने बताया कि करण जोहर और रोहित शेट्टी की फिल्म जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं.उसमें उनका एक जबरदस्त गाना आने वाला है.रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया जाने वाला यह गाना उनके 90 के दौर का सुपरहिट गाना है.
कुमार सानु के साथ
डुएट करेंगी
नेहा
कक्कर
जिसकी जानकारी वह भी नहीं देना चाहते हलाकि कुमार शानू ने यह भी बताया कि यह गाना डुएट होगा.जिसमें नेहा कक्कर उनके साथ डुएट करेंगी.मेलडी किंग कुमार शानू जब रणवीर सिंह की आवाज बनेंगे तो जाहिर सी बात है कि रोमांटिक गाना होगा. तो देखना न भूलिए दिल है हिन्दुस्तानी कुमार सानु स्पेशल एपिसोड शनिवार रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर
/mayapuri/media/post_attachments/5437e8ff585e0a86616499b2f16abd90602485097d076ac8e0b618819b279643.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/908e3cdd8ae9fd88ad53ebcb3569ee17b0aa5c6abf93ac5f1d3641040e92dc58.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/d4401696569cefa2b09f576972bff958765106e945fc8ce57278e2fc61d91544.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/7c121b146878a80ec2cbf7027952a4e35b088b1d7202216581932205171a8c3c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/c7dadd1684bc9df6a4882077a11f4c12a1138a4ead71ed113467f8df38f946dd.jpg)