Advertisment

दिल है हिन्दुस्तानी के सेट पर पहुंचे 90 के दशक के सुरों के बादशाह कुमार सानु

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिल है हिन्दुस्तानी के सेट पर पहुंचे 90 के दशक के सुरों के बादशाह कुमार सानु

स्टार प्लस के सिंगिंग रियलिटी शो दिल है हिन्दुस्तानी के सेट पर पहुंचे 90 दशक के सुरों के बादशाह कुमार सानु जिन्होंने शो के कॉन्टेस्ट की परफॉरमेंस को काफी एन्जॉय किया और साथ ही शो के जज बादशाह, सुनिधि चौहान और प्रीतम के साथ सेट पर अच्छा समय बिताया आपको बता दें की मेलडी किंग कुमार सानू ने बताया कि करण जोहर और रोहित शेट्टी की फिल्म जिसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं.उसमें उनका एक जबरदस्त गाना आने वाला है.रणबीर सिंह और दीपिका पादुकोण पर फिल्माया जाने वाला यह गाना उनके 90 के दौर का सुपरहिट गाना है.

कुमार सानु के साथ

डुएट करेंगी 

नेहा 

कक्कर  

जिसकी जानकारी वह भी नहीं देना चाहते हलाकि कुमार शानू ने यह भी बताया कि यह गाना डुएट होगा.जिसमें नेहा कक्कर उनके साथ डुएट करेंगी.मेलडी किंग कुमार शानू जब रणवीर सिंह की आवाज बनेंगे तो जाहिर सी बात है कि रोमांटिक गाना होगा. तो देखना न भूलिए दिल है हिन्दुस्तानी कुमार सानु स्पेशल एपिसोड शनिवार रात 8 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर

Kumar Sanu Kumar Sanupublive-image Kumar Sanu, Badshahpublive-image Sunidhi Chauhan, Pritam Chakraborty, Kumar Sanu, BadshahKumar Sanu Kumar SanuKumar Sanu, Badshah, Sunidhi Chauhan, Pritam Chakraborty Kumar Sanu, Badshah, Sunidhi Chauhan, Pritam Chakraborty
Advertisment
Latest Stories