Advertisment

मुंबई में पशु क्रूरता के विरोध में बॉम्बे एनिमल राइट्स के सदस्य टर्फ व्यू बिल्डिंग वर्ली में प्रदर्शन करने पहुंचे

author-image
By Mayapuri Desk
मुंबई में पशु क्रूरता के विरोध में बॉम्बे एनिमल राइट्स के सदस्य टर्फ व्यू बिल्डिंग वर्ली में प्रदर्शन करने पहुंचे
New Update

हाल ही में पशु क्रूरता मामले से हैरान और नाराज होकर एक आवारा कुत्ते को वर्ली स्थित इमारत के अंदर बारिश से आश्रय के लिए बेरहमी से पीटा गया था, 500 से अधिक नागरिकों और पशु प्रेमियों ने टर्फ व्यू बिल्डिंग के बाहर, नेहरू तारामंडल के करीब, एक विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार शाम को।

वर्ली में टर्फ व्यू बिल्डिंग के मुख्य द्वार के बाहर एक पुलिस कॉर्डन के साथ, प्रदर्शनकारियों ने जस्टिस फॉर लकी और डोंट बी क्रूज़ टू एनिमल्स जैसे नारे लगाए, जबकि इसी तरह के पशु अधिकारों के संदेश वाले प्लेकार्ड भी प्रदर्शित किए गए। घायल आवारा कुत्ते को अब लकी नाम दिया गया था, जिसे 24 जुलाई को बिल्डिंग सिक्योरिटी गार्ड्स ने पीटा था। बॉम्बे एनिमल राइट्स (BAR) के एनिमल एक्टिविस्ट विजय मोहनानी ने 27 जुलाई को वर्ली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।

मुंबई में पशु क्रूरता के विरोध में बॉम्बे एनिमल राइट्स के सदस्य टर्फ व्यू बिल्डिंग वर्ली में प्रदर्शन करने पहुंचे Members of Bombay Animal Rights gather at the Turf View Building Worli to protest against animal cruelty in Mumbai मुंबई में पशु क्रूरता के विरोध में बॉम्बे एनिमल राइट्स के सदस्य टर्फ व्यू बिल्डिंग वर्ली में प्रदर्शन करने पहुंचे Members of Bombay Animal Rights gather at the Turf View Building Worli to protest against animal cruelty in Mumbai मुंबई में पशु क्रूरता के विरोध में बॉम्बे एनिमल राइट्स के सदस्य टर्फ व्यू बिल्डिंग वर्ली में प्रदर्शन करने पहुंचे Members of Bombay Animal Rights gather at the Turf View Building Worli to protest against animal cruelty in Mumbai

#Bombay Animal Rights #Turf View Building Worli
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe