Advertisment

बेटे की शादी के बाद काम पर लौट एक्टर मिलिंद गुणाजी, पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ के खास प्रदर्शनी में हुए शामिल

author-image
By Mayapuri Desk
बेटे की शादी के बाद काम पर लौट एक्टर मिलिंद गुणाजी, पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ के खास प्रदर्शनी में हुए शामिल
New Update

एक एक्टर, एक राइटर और एक होस्ट होने के साथ साथ मिलिंद गुणाजी एक उम्दा फोटोग्राफर भी है इस बात का जिक्र उन्होंने बहुत बार किया हैं। मिलिंद के पास उनके द्वारा निकाले गए 2 से 3 हजार अद्भुत चिड़ियों के फोटोज का कलेक्शन हैं। जिसकी प्रदर्शनी शायद बहुत ही जल्द मिलिंद करे। हाल ही में सिंधुदुर्ग में बेटे के शादी और मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन के बाद मिलिंद वापस अपने काम पर लौट आये हैं। लेकिन इस बार उनका ये काम उनका जुनून हैं।

जी हाँ पर्यावरण संरक्षण और पक्षी बचाओ जैसे नेक कॉज से मिलिंद हमेशा जुड़े रहते हैं। और जहाँ क्यूरेटेड 100 पक्षियों की खूबसूरत फोटोग्राफी की प्रदर्शनी वो भी एक सामाजिक संदेश के साथ हो तो मिलिंद जरूर वहाँ पहुँचते हैं। तभी तो मुकेश पारपियानी-क्यूरेटेड 100 चुनिंदा फ़ोटोग्राफ़रों द्वारा के खजाने से रखी फोटो प्रदर्शनी ‘बर्ड्स एज़ मैसेंजर ऑफ़ पीस’ के इस खास प्रदर्शनी में मिलिंद गुणाजी ने भाग लिया।

बेटे की शादी के बाद काम पर लौट एक्टर मिलिंद गुणाजी, पर्यावरण संरक्षण औऱ पक्षी बचाओ के खास प्रदर्शनी में हुए शामिल

मिलिंद कहते हैं कि 'मुझे बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक रहा हैं। मेरे पिताजी ने मुझे बचपन मे ही तीन ब्लैक एंड वाइट कैमरा दिया था। उनका कहना था कि मेरी फ्रेमिंग बहुत कमाल की हैं। जब मैं महाराष्ट्र के खूबसूरत किलों और पर्यटक स्थानों पर ट्रेकिंग के लिए जाता था तब मैंने बहुत तस्वीरें कैप्चर की। एक बार मैं अपने शो भटकान्ति के शूट के लिए अलीबाग के कोलाबा किले के खोज के दौरान जान बचते बचा, तब हाई टाइड के चलते मै लगभग डूबते डूबते बचा जो मेरी जिंदगी का बहुत डरावना पल था।'

आपको बता दे कि मिलिंद गुणाजी अनीस बज्मी के निर्देशन में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ भूल भुलैया 2', राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत 'हिट', ब्रूस ली के हमशक्ल और अली फजल के साथ 'विंग्स ऑफ गोल्ड' ,अजय देवगन के साथ एक प्रोजेक्ट कर रहे हैं जिसकी घोषणा जल्द ही होगी और एक शीर्ष बॉलीवुड अभिनेता के साथ एक वेब सीरीज कर रहे हैं। इसके साथ साथ वे महाराष्ट्र सरकार के वन और वन्यजीव के ब्रांड एंबेसडर  भी रह चुके हैं। मिलिंद महाराष्ट्र टूरिज्म के कमिटी मेंबर में हैं जहाँ वो पर्यटन और फोर्ट (किला) के विकास में भी अद्भुत भूमिका निभाते हैं।

#Milind Gunaji #Milind Gunaji back with five projects
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe