Advertisment

खय्याम ने की अपनी पूरी संपत्ति दान करने की घोषणा

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
खय्याम ने की अपनी पूरी संपत्ति दान करने की घोषणा

जाने माने संगीतकार खय्याम साहब ने सोमवार 14 मई  को सिनेमा कामगारों की भलाई के लिये अपनी पूरी संपत्ति दान करने की घोषणा की। श्री खय्याम का यहां  फिल्म कामगारों की 22 संस्थाओं के फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज की तरफ से एक समारोह आयोजित कर सम्मान किया गया। इस समारोह में श्री खय्याम साहब ने घोषणा की कि मेरे निधन के बाद मेरी पूरी चल अचल संपंत्ति बेच दी जाये और उससे आने वाली आय उनके और उनकी पत्नी द्वारा स्थापित ट्रस्ट खय्याम  केपीजे चैरिटेबल ट्रस्ट को दान कर दिया जाये। यह ट्रस्ट मेरी चल अचल संपंत्ति से पांच लाख रुपये प्रधानमंत्री राहत कोष में देगी और पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देगी। श्री खय्याम साहब ने यह भी घोषणा  की कि मेरी चल अचल संपत्ति से आने वाली सालाना आय से यह ट्रस्ट फिल्म कामगारों के फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज को सालाना डेढ़ लाख रुपये देगी। साथ ही मेरी संपत्ति में से   खय्याम केपीजे चैरिटेबल ट्रस्ट प्रत्येक जरुरतमंद फिल्म कामगारों को एक लाख रुपये तक जीवन में एक बार मदद करेगा। इस अवसर पर खय्याम साहब ने अपने ट्रस्ट से डेढ़ लाख रुपये का चेक फेडरेशन को प्रदान किया। वे पिछले तीन साल से 14 मई को डेढ़ लाख रुपये फेडरेशन को फिल्म कामगारों की मदद के लिये देते आये हैं।

खय्याम साहब और उनकी पत्नी द्वारा स्थापित ट्रस्ट खय्याम केपीजे चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सुप्रसिद्ध भजनगायक अनुप जलोटा, गायक तलत अजीज, राज शर्मा तथा अन्य हैं। यह सम्मान समारोह अंधेरी पश्चिम स्थित फेरडरेशन के कार्यालय में किया गया। इस समारोह में सुप्रसिद्ध भजन गायक अनुप जलोटा   तथाश्री खय्याम एवं उनकी पत्नी द्वारा स्थापित ट्रस्ट खय्याम केपीजे चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी सहित फेडरेशन के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी, जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, अलाईड मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, फेडरेशन के ट्रेजराज मुन्ना शेख, फेडरेशन के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट राजा खान, एडवाईजर अशफाक कोपीकर, भूषण चावला, ज्वाईंट सेक्रेटरी इस्टेनली डिसुजा, एडिटर एसोसिएशन के प्रेसिडेंट राज सुर्वे, जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हनीफ शेख, माणिया के अशोक, महिला आर्टिस्ट असोसिएशन की जुलेखा खान आदि सहित सिंटा के सुषांत सिंह, म्यूजिक यूनियन के जनरल सेक्रेटरी हिमांशु भट्ट आदि भी मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि श्री खय्याम और उनकी पत्नी ने फिल्म कामगारों की समय समय और आवश्यकता पड़ने पर कई बार मदद की है। जिसके कृतज्ञता स्वरुप फेडरेशन ने उनका ससमारोह सम्मान किया। बता दें कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाईज  फिल्म कामगारों की 22 संस्थाओं का नेतृत्व करने वाली सबसे मजबूत और एक मात्र संस्था है। इस संस्था के अंतर्गत लगभग 10 लाख फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्रीज के तकनिशियन और कलाकार पंजीकृत हैं। इस अवसर  पर खय्याम साहब का आभार व्यक्त करते हुये फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि फेडरेशन हमेशा खय्याम साहब का रिणी रहेगा।

publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Sushant Singh Rajput, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Sushant Singh Rajput publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Anup Jalota publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Mohammed Zahur Khayyam publive-image Anup Jalota publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam publive-image Anup Jalota, Mohammed Zahur Khayyam

Advertisment
Latest Stories