Advertisment

तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का रंगारंग समापन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का रंगारंग समापन

तीन दिनों तक चले फैशन वीक के समापन समारोह में उस वक़्त चार चाँद लग गए जब फिल्म एक्टर मोहित मारवाह और अंतरा मारवाह मंच पर पहुंचे।  सभी छात्रों ने उनका भव्य स्वागत किया और पूरा मारवाह स्टूडियो तालियों से गूंज उठा। इस अवसर पर मोहित मारवाह ने आये हुए अतिथियों को सम्मनित किया व रैंप वाक भी किया।  अंतरा ने कहा की पहली बार है कि मैं मारवाह स्टूडियो के इस अवसर पर आयी हूँ और सच में यहाँ आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और यहाँ के स्टूडेंट का प्यार देखकर मुझे लगता है की मुझे यहाँ बार बार आना चाहिए।

इस समापन अवसर पर कई क्लासिकल नृत्य व कई बॉलीवुड गानो पर छात्रों व मोहित द्धारा डांस भी किया गया।  संदीप मारवाह ने कहा की तीसरा ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक आज समपन्न हुआ और इन तीन दिनों में मुझे आशा है की हमारे छात्रों ने बहुत कुछ सीखा होगा।

तीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का रंगारंग समापन Sandeep Marwah, Mohit Marwahतीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का रंगारंग समापन Sandeep Marwah, Mohit Marwahतीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का रंगारंग समापन Mohit Marwahतीसरे ग्लोबल फैशन एंड डिज़ाइन वीक का रंगारंग समापन Sandeep Marwah, Mohit Marwah

Advertisment
Latest Stories