/mayapuri/media/post_banners/cbaf9b6dd8c4a3b37921b613b0768dca714f2c576e3c5e870b8215f3c27045df.jpg)
अंधेरी स्थित द व्यू प्रीव्यू थियेटर में भारत का पहला पौराणिक ब्रांडवे म्यूज़िकल नीलकंठ का पोस्टर जारी हुआ मोहित रैना के हाथों से इस अवसर पर करूं के वर्मा, संगीतकार- श्री नितिन शंकर, गीतकार- साहिल सुल्तानपुरी, गायिका- अन्वेषा दत्ता, भी मौजूद रहे।
एक ओर जहां प्रौद्योगिकी और कला दिन प्रतिदिन विकसित हो रही है, भारत एक देश के रूप में भी प्रगति कर रहा है और लोग अपनी रचनात्मकता को व्यक्त करने के विभिन्न तरीकों पर काम कर रहे हैं। निर्देशक इशान सूद के ऐसे ही एक सपने का प्रतीक हैं - नीलकंठ । जिन्होंने भगवान शिव के जीवन को भ्रम, संगीत, नाटक और रोचक आख्यानों के साथ दिखाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है।
मोहित रैना ने कहा ' यह अवधारणा बहुत दिलचस्प लगती है और मैं इस शो को देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। टीम के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं'। महालसा फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के सह संस्थापक डॉ. काजल मुगराई और अश्मित डिनो ने कहा ' यह प्रोजेक्ट हमारा सपना सच होने जैसा है और हम अबतक मिले प्यार की सही मायने में सराहना करते है।
Mohit Raina
Mohit Raina
Mohit Raina
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)