दिल्ली के मैडम तुसाड्स में लॉन्च हुए आपके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
दिल्ली के मैडम तुसाड्स में लॉन्च हुए आपके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू

बच्चों के लोकप्रिय कॉमिक करैक्टर मोटू पतलू ने आज एक और मुकाम हासिल किया। मैडम तुसाद, दिल्ली में उनके फिगर लग गये हैं। दुनिया भर के सेलेब्रिटी के फिगर के बीच बच्चों, बड़ों और पूर परिवार के सबसे ज्यादा देखे व पढ़े जाने वाले करैक्टर मोटू पतलू को देखने के लिए बच्चों का हुजुम उमड़ पड़ा।

इस खास मौके पर लोटपोट मैगजीन के प्रकाशक व संपादक श्री पी.के. बजाज, मोटू पतलू के लेखक व कार्टूनिस्ट हरविन्द्र मांकड़ टीवी सीरीज के डायरेक्टर सुहास कादव, शो राईटर नीरज विक्रम व वायकॉम निकलोडियन की तरफ से नूपर सक्सेना मौजूद थे।

दिल्ली के मैडम तुसाड्स में लॉन्च हुए आपके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू Aman Bajaj, PK Bajaj, Harvinder Mankkar, Suhas Kadav, Neeraj Vikram, Nupur Saxena

मैडम तुसाद के इंडिया हैड अंशुल जैन ने इस मौके पर बताया कि मैडम तुसाद में बच्चों के लिए एक कमी खटक रही थी जिसे मोटू पतलू ने पूरा कर कर दिया।

श्री पी.के. बजाज जी ने इस मौके पर लोटपोट पत्रिका की शुरूआत के बारे में बताया। आज लोटपोट पत्रिका को प्रकाशित होते 50 वर्ष हो गये हैं। इस गोल्डन जुबली इयर में मोटू पतलू का मैडम तुसाद में आना, सबसे बड़ा तोहफा।

दिल्ली के मैडम तुसाड्स में लॉन्च हुए आपके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर मोटू-पतलू Harvinder Mankkar, Aman Bajaj, Suhas Kadav, Neeraj Vikram

मोटू पतलू के कार्टूनिस्ट हरविन्द्र माकंड ने इस मौके पर बताया कि अभी और कई मंजिलें हमने तय करनी है यह तो महज शुरूआत है।

सुहास कादव व नीरज विक्रम ने अपने टीवी एक्सपीरियंस को याद किया और बताया कि एक कॉमिक करेक्टर को टीवी पर लाना, उन्हें जिंदा करना एक बड़ी चुनौती थी।

Latest Stories