/mayapuri/media/post_banners/12a7ef678d2b13adb096a91e07d1985fba9c158936a98825b509b7e1c4a1c379.jpg)
बच्चों के लोकप्रिय कॉमिक करैक्टर मोटू पतलू ने आज एक और मुकाम हासिल किया। मैडम तुसाद, दिल्ली में उनके फिगर लग गये हैं। दुनिया भर के सेलेब्रिटी के फिगर के बीच बच्चों, बड़ों और पूर परिवार के सबसे ज्यादा देखे व पढ़े जाने वाले करैक्टर मोटू पतलू को देखने के लिए बच्चों का हुजुम उमड़ पड़ा।
इस खास मौके पर लोटपोट मैगजीन के प्रकाशक व संपादक श्री पी.के. बजाज, मोटू पतलू के लेखक व कार्टूनिस्ट हरविन्द्र मांकड़ टीवी सीरीज के डायरेक्टर सुहास कादव, शो राईटर नीरज विक्रम व वायकॉम निकलोडियन की तरफ से नूपर सक्सेना मौजूद थे।
/mayapuri/media/post_attachments/2225c05135bda835b45ea19577f665cb80d62b4197a1ff65ab076a407636145f.jpg)
मैडम तुसाद के इंडिया हैड अंशुल जैन ने इस मौके पर बताया कि मैडम तुसाद में बच्चों के लिए एक कमी खटक रही थी जिसे मोटू पतलू ने पूरा कर कर दिया।
श्री पी.के. बजाज जी ने इस मौके पर लोटपोट पत्रिका की शुरूआत के बारे में बताया। आज लोटपोट पत्रिका को प्रकाशित होते 50 वर्ष हो गये हैं। इस गोल्डन जुबली इयर में मोटू पतलू का मैडम तुसाद में आना, सबसे बड़ा तोहफा।
/mayapuri/media/post_attachments/f4ec682fc3448b785de8c25d42b932e0d715039395be9036771a17c39d4c268f.jpg)
मोटू पतलू के कार्टूनिस्ट हरविन्द्र माकंड ने इस मौके पर बताया कि अभी और कई मंजिलें हमने तय करनी है यह तो महज शुरूआत है।
सुहास कादव व नीरज विक्रम ने अपने टीवी एक्सपीरियंस को याद किया और बताया कि एक कॉमिक करेक्टर को टीवी पर लाना, उन्हें जिंदा करना एक बड़ी चुनौती थी।