Advertisment

कंगना रनोट ने जयतेश सिंह देव को घोषित किया पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया वर्ल्ड 2017

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कंगना रनोट ने जयतेश सिंह देव को घोषित किया पीटर इंग्लैंड मिस्टर इंडिया वर्ल्ड 2017

आखिर वो पल आ ही गया जिसका सबको इंतज़ार था पीटर इंग्लैंड के मिस्टर इंडिया वर्ल्ड 2017 की प्रतिष्ठित पुरुष प्रतियोगिता का विजेता घोषित कर दिया गया और इसकी घोषणा किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड क्वीन कंगना राणावत ने की. कंगना ने जयतेश सिंह देव को पीटर इंग्लैंड के मिस्टर इंडिया वर्ल्ड 2017 के विजेता घोषित किया गया अभी खजुरिया प्रथम रनर-अप और पवन राव सेकेंड रनर-अप बने बांद्रा किले में सुप्रार्नेशनल 2017 के रूप में सभी विजेताओं का प्रतिनिधित्व किया जाएगा इस मेन पीजेंट में डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा, महेश भूपति और फैशन निर्देशक निवेदिता सबू भी शामिल हुए

publive-image Prathamesh Maulingkar, Manish malhotrapublive-image Abhi Khajuria, Jitesh Deo, Kangana Ranaut, Prathamesh Maulingkar & Pavan Raopublive-image Kangana Ranaut, Prathamesh Maulingkar, Mahesh Bhupati
Advertisment
Latest Stories