Advertisment

फिल्म को प्रमोट करने ‘विल्सन कॉलेज’ पहुंची मुबारकां की टीम

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
फिल्म को प्रमोट करने ‘विल्सन कॉलेज’ पहुंची मुबारकां की टीम

चाचा भतीजा अपनी आने वाली फिल्म ‘मुबारकां’ के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए है इसलिए उन्हें हाल ही में विल्सन कॉलेज में देखा गया जहाँ अनिल, अर्जुन और इलियाना अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने यहाँ काफी मस्ती की यहाँ भी स्टार कास्ट ने अलग फिल्म को अलग अंदाज़ में प्रमोट किया जहाँ उन्होंने अपनी फिल्म का ट्रेलर एक प्रोजेक्टर के जरिये सबको दिखाया और साथ ही अपनी फिल्म के हिट नंबर्स पर हवा हवा और गोगल पाके पर सभी कलाकारों ने डांस किया। साथ ही यहाँ उन्होंने अपनी फिल्म के बारे में भी बात की। इतने में प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर की फैन स्टेज पर कूद गयी। और उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की अर्जुन कपूर भी अपनी दरियादिली दिखाते हुए उनसे मिलने खुद उनके पास गए और उन्हें गले से भी लगाया साथ उन्होंने उस फैन के साथ सेल्फी क्लिक की।  आपको बात दें की अनिल और अर्जुन की फिल्म ‘मुबारकां’ 28 जुलाई को रिलीज़ की जाएगी।

publive-image Anil kapoor, Arjun kapoor, Ileana D'cruzpublive-image Anil kapoor, Ileana D'cruz, Arjun kapoorpublive-image Anil kapoor, Arjun kapoorpublive-image Anil kapoorpublive-image Arjun kapoorpublive-image Arjun kapoorpublive-image Anil kapoor, Ileana D'cruz,publive-image Ileana D'cruz,publive-image Anil kapoor, Arjun kapoor, Ileana D'cruz

Advertisment
Latest Stories