Advertisment

मुंबई में फिल्म ''ए-मिस्टेक'' का मुहूर्त देखें तस्वीरें

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
मुंबई में फिल्म ''ए-मिस्टेक'' का मुहूर्त देखें तस्वीरें

नॉक आउट एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही निर्देशक मुकेश नारायण अग्रवाल की हिंदी फिल्म ''ए-मिस्टेक'' का मुहूर्त मुंबई के गोरेगांव स्थित एम.स्क्वायर स्टूडियो में किया गया ! इस अवसर पर गायक अमन त्रिखा ने एक गाने को गा कर फिल्म के गाने का शुभारंभ किया! फिल्म के निर्देशक मुकेश नारायण अग्रवाल ने बताया की इस फिल्म की शूटिंग 10 जुलाई से औरंगाबाद में शुरू होगी, फ़िलहाल फिल्म के गाने की रिकॉर्डिंग के साथ साथ कलाकारों का चयन मुंबई में चल रहा है! इस फ़िल्म की कहानी आज के गंभीर मुद्दे पर आधारित है, जो दर्शकों को लाइफ की सबसे बड़ी सीख देगी, मैंने अभी तक कई हिंदी फिल्मो का निर्देशन किया है जैसे ''तेरी फितरत'', डोरबेल, ''इश्क़ बरसा दे पिया'', ''मन्त्रा हाउस'', ''हर पल है यहाँ धोखा'' आदि है ये सभी फिल्मे बहुत जल्दी रिलीज़ की जाएगी ! इन सभी की रिलीज़ की तैयारी चल रही ! फ़िलहाल मै आज कल अपनी नई फिल्म ''ए-मिस्टेक'' की कहानी और पटकथा पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूँ, ताकि जब पब्लिक इस फ़िल्म को देखें तो उसको मनोरंजन के साथ साथ सबक भी मिले, क्योंकि लाइफ में एक गलत कदम कर देता है सबकुछ खत्म, इस फिल्म में ड्रामा रोमांस एक्शन और इमोशन सबकुछ है जो हर वर्ग के दर्शको को पसंद आएगी ,फिल्म के गाने एक से बढ़कर एक है!

फिल्म के निर्देशक मुकेश नारायन अग्रवाल,गीत राकेश सारबी, संगीत महेश / राकेश, छायांकन संजीव आर.सिंह, फाइट शाहबुद्दीन शेख, एडिटर प्रणव पटेल,डांस मास्टर एंथोनी ,राम देवन,अशोक मयंक और प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ! फ़िल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे निशांत कुमार, तनीषा सिंह, आशिमा शर्मा, रफ़ीक सिद्दीकी, महेन्दर सिंह खिरीया, जावेद हैदर और अनंत जोग है, फ़िल्म के अन्य कलाकारों का चयन बाकी है !

publive-image Tanisha Singh, Sakshi Sharmapublive-image Muhurat Of Hindi Film A Mistakepublive-image Muhurat Of Hindi Film A Mistakepublive-image Muhurat Of Hindi Film A Mistakepublive-image Muhurat Of Hindi Film A Mistakepublive-image Sakshi Sharmapublive-image Tanisha Singhpublive-image Muhurat Of Hindi Film A Mistakepublive-image Sakshi Sharmapublive-image Muhurat Of Hindi Film A Mistake
Advertisment
Latest Stories